नि: शुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का शुभारंभ

मेघनगर : स्थानीय जीवन ज्योति हॉस्पिटल  में रोटरी क्लब अपना का प्रदेश स्तरीय 7 दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी शिविर का रंगारंग शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. इसमें  इस अवसर पर सर्वप्रथम राष्टीय स्तर पर पुरस्कृत क्रोह नॉलिज संस्था द्वारा भजन की रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिसने सारे अतिथियों का मन मोह लिया तत्पश्चात सारे अतिथियों का  मंच पर पदार्पण हुआ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता बीसप बशील भूरिया ने की मुख्य अतिथी के रुप में पुलिस अधीक्षक महेश चंद्र जैन रोटरी क्लब के आईपीडी दर्शन सिंह गाँधी , असिस्टेंट गवर्नर रोटरी क्लब अपना 3040 बहादुर सिह चौहान, नगर परिषद सीएमओ तोपनीवाल समेत सैकडों नगरवासी मौजूद थे ।
      प्रथम दिन जर्मनी के डॉक्टरों द्वारा 195 मरीजों का चेकअप किया गया रोटरी क्लब अपना एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में प्लास्टिक सर्जरी शिविर में 437 पजीयन में से 195 मरीजों का परीक्षण किया गया उक्त परीक्षण में 64 मरीजों को आपरेशन के लिए चयनित किया गया जिनका आंपरेशन आने वाले एक दो दिन में किया जाएगा , साथ ही मरीज के साथ एक अटेंडर की सुबह शाम के भोजन रुकने की आवासीय व्यवस्था , सुबह और शाम चाय नाश्ता साथी आपरेशन से लगाकर दवाइयाँ देखरेख एव उनकी रुटीन चेकअप की सारी सुविधाएं निशुल्क रहेगी। 
      रोटरी क्लब अपना एवं 3040 मडल के अन्य क्लबो द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर  महेश चंद्र जैन पुलिस अधीक्षक झाबुआ का सम्म्मान किया गया। उनका सम्मान नशश्वासुक्ति, पर्यावरण प्रेमी, साथी महिला बाल विकास एबं बालिका सशक्तिकरण अन्य योजनाओं के साथ सुचारू कानून व्यवस्था को चलाने के लिए किया गया. रोटरी क्लब के आईपीडी दर्शन सिंह गांधी का भी मानव सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया ।

रोटरी क्लब झाबुआ नि: शुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का शुभारंभ-rotary-club-jhabua-Launch-of-Free-Plastic-Surgery-Camp

रोटरी क्लब झाबुआ नि: शुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का शुभारंभ-rotary-club-jhabua-Launch-of-Free-Plastic-Surgery-Camp