प्रधान आरक्षक पर हमला करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ : पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री महेश चंद जैन ने बताया कि दिनांक 20.10.2017 को शाम करीब 7 बजे चौकी अंतरवेलिया थाना कल्याणपुरा में पदस्थ प्रधान आरक्षक . 97 जगदीश मेरावत को सूचना प्राप्त हुई थी कि भीमफलिया का दिलीप पिता जोगी बारिया एवं उदयसिंह पिता जोगी बारिया, दोनों तलवार लेकर शैलेष नामक व्यक्ति को मारने के लिये घूम रहे हैं। उक्त सूचना पर प्रधान आरक्षक 97 जगदीश मय आरक्षक 380 मनोज के मोटर सायकल से भीमफलिया दिलीप पिता जोगी बारिया के घर पहुंचे, जहां उदयसिंह बारिया की पत्नी हमलीबाई व दिलीप की बहन रमीला मिली, जिनसे दिलीप के बारे में पूछा गया एवं झगड़े का कारण जाना गया। उन्होंने प्रधान आरक्षक को बताया कि दिलीप एवं शैलेष का पुराना झगड़ा चल रहा है। प्रधान आरक्षक जगदीश मय आर. मनोज के वापिस आ रहा था कि ग्राम भीमफलिया के पप्पु पिता मांगु भाबोर के घर के सामने तुअर के खेत में से अचानक दिलीप एवं उदयसिंह निकलकर आये व आरोपी दिलीप ने जान से मारने की नीयत से प्रधान आरक्षक जगदीश को बांये हाथ की कलाई में तलवार मारकर गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे प्रधान आरक्षक की हाथ की कलाई कट गई एवं खून निकलने लगा। तत्पश्चात् दोनों आरोपी भाग गये। प्रधान आरक्षक जगदीश को तत्काल उपचार हेतु झाबुआ, दाहोद एवं बड़ौदा भिजवाया गया।  
 आरक्षक मनोज की रिपोर्ट पर थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 299/2017, धारा 307,353,34,332 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। दोनों आरोपी घटना घटित करने के पश्चात् फरार हो गये थे, लगातार दबिश दिये जाने के उपरांत भी नहीं मिल रहे थे। 
आरोपी दिलीप के आपराधिक रिकाॅर्ड का परीक्षण करने पर यह पाया गया कि उस पर थाना उपलेटा जिला राजकोट गुजरात में भी अपराध क्रमांक 30/2014, धारा 302 भादवि एवं अपराध क्रमांक 37/2015, धारा 224 भादवि का पंजीबद्ध हुआ था। इन दोनों अपराधों में आरोपी दिलीप फरार चल रहा था। आरोपी दिलीप के विरूद्ध थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 302/2017, धारा 452,294,504,36 भादवि का दिनांक 22.10.2017 को भी पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी दिलीप पिता जोगा बारिया, निवासी भीमफलिया थाना कल्याणपुरा की गिरफ्तारी पर इस कार्यालय के आदेश दिनांक 21.10.2017 द्वारा 10,000/- रू. के नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। 
पुलिस अधीक्षक श्री महेश चंद जैन के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदौरिया, अअपु पेटलावद श्री आर.आर.अवास्या, था.प्र. कल्याणपुरा निरी. मेवालाल गौड़ के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा अंतर्राज्यीय आरोपी दिलीप पिता जोगा बारिया, निवासी भीमफलिया को दिनांक 28.10.2017 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस टीम में सउनि राजेन्द्र शर्मा, प्र.आर. राधेश्याम एवं आर. बसु भूरिया की सराहनीय भूमिका रही है। उक्त सफलता पर पुलिस अधीक्षक श्री महेश चंद जैन ने पुलिस टीम को बधाई दी एवं उद्घोषित राशि 10,000/- रू. के नगद ईनाम दिये जाने की घोषणा की है।

 प्रधान आरक्षक पर हमला करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार-Interstate-accused-arrested-for-attacking-consteble-jhabua

 प्रधान आरक्षक पर हमला करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार-Interstate-accused-arrested-for-attacking-consteble-jhabua

 प्रधान आरक्षक पर हमला करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार-Interstate-accused-arrested-for-attacking-consteble-jhabua

 प्रधान आरक्षक पर हमला करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार-Interstate-accused-arrested-for-attacking-consteble-jhabua
 प्रधान आरक्षक पर हमला करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार-Interstate-accused-arrested-for-attacking-consteble-jhabua