शव वाहन संचालक समिति का हुआ गठन

अस्पताल परिसर में पूरे जिले के लिये शव वाहन की अल्पशुल्क पर रहेगी व्यवस्था

झाबुआ । क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा जनसेवा के तहत सांसद निधि से जिला मुख्यालय पर शव वाहन प्रदत्त करके उसके संचालन का दायित्व सकल व्यापारी संघ झाबुआ को सौपा गया है । इसी कडी में सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा  उक्त वाहन का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है । यह शव वाहन प्रतिदिन जिला चिकित्सालय परिसर में ही सुबह से शाम तक खडा रहेगा व जरूरत मंदों को इसे रात्रीकाल में भी उपलब्ध कराया जासकेगा । इसके लिये पांच सदस्यीय संचालन समिति का गठन भी इसके सुचारू संचालन के लिये किया गया है । सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव कमलेश पटेल ने बताया कि शव वाहन का सही संचालन  हो और जरूरत पडने पर इसे जल्द से जल्द लोगों को उपलब्ध कराने की प्राथमिकता पर विशेष जोर दिया जावेगा । संचालन समिति  मे प्रदीप रूनवाल, नुरूद्दीन भाई बोहरा, राजेन्द्र यादव, नीरजसिंह राठौर एवं लालाभाई हरिश शाह आम्रपाली रहेगें ।वाहन व्यवस्था का जिम्मा ईशहाक शेख व अशरफ शेख संभालेगें।
समिति  के प्रदीप रूनवाल ने बताया कि शव वाहन संचालन के लिये कुछ नियमावली बनाई गई है जिससे  से  उसका सुचारू रखरखाव हो सकेगा । नुरूद्दीन बोहरा ने  बताया कि आवश्यता पडने पर  जिले और जिले के बाहर भी शव वाहन को भेजा जायेगा । अब जिले के लोगों को कम शुल्क अदा कर इस सेवा का लाभ मिल सकेगा । वाहन में सुझाव पेटी भी रखी जावेगी जिसमें समय समय पर व्यवस्थाओं में परिवर्तन कर इसके रखरखाव को सुचारू किया जावेगा ।

शव वाहन संचालक समिति का हुआ गठन-Formation-of-shav-vahan-Committee