कड़कड़ाती ठंड से राहत दिलाने के लिए मालवा जैन महासंघ एवं रोटरी क्लब द्वारा जरूरतमंदों को वितरित किए गए कंबल

झाबुआ। मालवा जैन महासंघ एवं रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा रविवार को दोपहर 12 बजे एक कार्यक्रम का आयोजन कर बाजार में घूमने वाले जरूरतमंदों एवं गरीबजनों को निःषुल्क कंबल का वितरण किया गया, ताकि उन्हें शीत ऋतु में लगने वाली कड़ाके की ठंड में ठिठुरन से राहत मिल सके।
कार्यक्रम में उपस्थित मालवा जैन महासंघ के केंद्रीय प्रवक्ता यषवंत भंडारी ने बताया कि उनके एवं उनके पुत्र निखिल भंडारी द्वारा प्रतिवर्ष शीत ऋतु में बाजार में घूमने वाले जरूरतमंदों एवं गरीबजनों को कंबल, शाल, स्वेटर आदि का वितरण किया जाता है। सुबह एवं रात्रि के दौर में लगने वाली ठंड के दौरान फुटपाथ एवं अन्यत्र जगहों पर गरीबो एवं निराश्रितों को विश्राम करते समय काफी परेषानी होती है एवं उनके स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचता है। उन्हें मद्द की दरकार रहती है। 
कंबलों का किया वितरण
इस उद्देष्य से मालवा जैन महासंघ एवं रोटरी क्लब के बेनर तले केंद्रीय प्रवक्ता यषवंत भंडारी एवं रोटरी क्लब के युवा सदस्य निखिल भंडारी तथा उनके परिवारजनों द्वारा 20 से अधिक गरीबो एवं जरूरत मंदो को कंबलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष रिंकू रूनवाल एवं उपाध्यक्ष दौलत गोलानी भी उपस्थित थे।
कड़कड़ाती ठंड से राहत दिलाने के लिए मालवा जैन महासंघ एवं रोटरी क्लब द्वारा जरूरतमंदों को वितरित किए गए कंबल-To-provide-relief-from-cold-weather-the-blankets-distributed-to-the-need-by-the-Malwa-Jain-Mahasangh-and-Rotary-Club