पल्स पोलियो अभियान में परिषद ने बच्चो को लाकर दवाई पिलवाई, राष्ट्रीय अभियान में किया सहयोग

कार्यक्रम में स्वल्पाहार के लाभार्थी ओमप्रकाश सालेचा रहे। दवाई पीने वाले बच्चों को परिषद की और से बिस्किट के पैकेट बाटे गए।
राणापुर।  राणापुर में श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक,तरुण,महिला परिषद रानापुर द्वारा राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 2 स्टाल लगाकर बच्चों को दवाई पिलवाई गई। स्टाल का शुभारंभ नगर की बीएमओ डॉ उषा गेहलोत, डॉ.जीएस चौहान,श्री मुनिसुव्रत जिनालय के अध्यक्ष चन्द्रसेन कटारिया,संघ के वरिष्ठ मदनलाल नाहर, रमणलाल कटारिया,मनोहरलाल नाहर, राजेन्द्र कटारिया,पार्षद नारायण जैन की उपस्थिति में दादा गुरुदेव श्री राजेन्द्र सूरिजी एवम पुण्य सम्राट श्री जयंतसेन सूरिजी के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्वलन एवम माल्यर्पण के साथ किया गया। सर्वप्रथम डॉ गेहलोत मेडम ने पत्रकार मयंक गोयल के पुत्र रचित को दवाई पिलाकर स्टाल को शुरू किया। 
       कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ गेहलोत ने कहा कि खुशी की बात है कि जैन समाज की संस्था नवयुवक परिषद राष्ट्रीय कार्यक्रम में भी सहभागिता प्रदान कर स्वास्थ्य विभाग को सहयोग कर, जनहित के कार्य कर रही है । चन्द्रसेन कटारिया ने स्वागत उद्बोधन दिया। आभार परिषद अध्यक्ष पवन नाहर ने व्यक्त किया। संचालन जितेन्द्र सालेचा ने किया । इस अवसर पर नवयुवक परिषद के उपाध्यक्ष विनय कटारिया, रजनीश नाहर,प्रकाश सालेचा,हितेश जैन ललित सालेचा,प्रवीण नाहर तरुण परिषद के अध्यक्ष धर्मेश जैन ,पूर्वेश जैन,अर्पित कटारिया,यश कटारिया, एवम यतीन्द्र जयंत पाठशाला के बच्चों आदि ने वार्डो में घूम कर बच्चो को दवाई पिलाने हेतु लाने का कार्य किया । 
     कार्यक्रम में स्वल्पाहार के लाभार्थी ओमप्रकाश सालेचा रहे। दवाई पीने वाले बच्चों को परिषद की और से बिस्किट के पैकेट बाटे गए। आयोजन में जेपी जैन ,विमल कटारिया,दिनेश नाहर,दिलीप सालेचा ,ओमप्रकाश नरेलिया,कल्पेश जैन,जितेन्द्र नाहर स्वास्थ्य विभाग के बसन्त नागर, योगेश पोरवाल एवम महिला परिषद की सदस्याएं उपस्थित थी।