कलेक्टर एसपी के नेतृत्व में बस से सरकार पहुची रतनाली और खवासा

रतनाली गांव का भ्रमण कर अधिकारियो ने ग्रामीणो की समस्याओं को सुना और निराकरण की कार्यवाही भी की।

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अधिकारी पहुंचे खवासा

रतनाली गांव का हुआ आकस्मिक भ्रमण

 झाबुआ। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण करने हेतु आज आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा एसपी श्री विनीत जैन के नेतृत्व में सभी जिला अधिकारी थांदला जनपद पंचायत के ग्राम रतनाली और खवासा बस से पहुंचे। रतनाली गांव का भ्रमण कर अधिकारियो ने ग्रामीणो की समस्याओं को सुना और निराकरण की कार्यवाही भी की। खवासा जाने के लिए जिला अधिकारी जिला मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय परिसर झाबुआ में एकत्रित होकर एक ही बस से आज खवासा के लिए रवाना हुए। जहां वे सभी अधिकारी बिना पूर्व सूचना के ग्राम रतनाली पहुंचे।  
      संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा गांव का भ्रमण कर उनके विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों से ली और उनकी समस्याओं को सुना तथा निराकरण की भी कार्यवाही की। ग्राम रतनाली में ग्रामीणो ने गांव से अमरगढ रेलवे स्टेशन तक 2 कि.मी. रोड निर्माण के लिए मांग रखी। ग्रामीणो ने प्रधानमंत्री आवास,पेशन,राशन एवं मध्यान्ह भोजन के भुगतान संबधित समस्याएं बताई जिनका मौके पर ही निराकरण किया गया।

Jhabua News- कलेक्टर एसपी के नेतृत्व में बस से सरकार पहुची रतनाली और खवासा

Jhabua News- कलेक्टर एसपी के नेतृत्व में बस से सरकार पहुची रतनाली और खवासा