लगातार बारिश को देखते हुए पुलिए एवं रपटो पर कर्मचारियो की ड्यूटी लगाये

सभी तहसीलदारो को निर्देशित किया कि वर्षाकाल के दौरान सभी तहसीलदार तहसील स्तर पर अपने वाहन में टार्च, रस्सी,डण्डे एवं अन्य आवष्यक उपकरण साथ में हमेंशा रखे।

कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने सबंधित अधिकारियो को दिये निर्देश

झाबुआ। जिले में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए पुलिए एवं रपटो पर ग्रामीण स्तर पर सरपंच, कोटवार, सचिव इत्यादि ग्राम स्तरीय शासकीय सेवको की ड्यूटी लगावाये एवं पुल/रपटो पर पानी होने की स्थिति में किसी भी व्यक्ति/वाहन को निकलने नही दिया जाये। ताकि बारिश के कारण होने वाली जनहानि को रोका जा सके।पुलिया/रपटो पर बारिश का पानी होने पर वाहन नही निकाले।

भारी बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन के लिए पूर्व तैयारी रखे -कलेक्टर

मानसून में बाढ/प्राकृतिक आपदा की संभावित स्थिति से निपटनें के लिए आज कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यो को समुचित प्रबंधन के बारे में आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिपाहा ने सभी तहसीलदारो को निर्देशित किया कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए राहत शिविर लगाना पडे तो इसकी पूर्व तैयारी रखे। बाढ़ प्रबंधन से संबंधित आवश्यक मानव संसाधन एवं उपकरणो की व्यवस्था रखे। कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने सबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि जिले मे हो रही लगातर बारिश से सडक के रपटो एवं पुलियो पर पानी बहने की स्थिती बनी हुई है।


      बस/वाहनो के ड्रायवरो को निर्देशित करे कि जब पुलिया/रपटो पर बारिश का पानी हो तो वाहन नही निकाले, वाहनो की स्पीड नियंत्रित रखे ताकि दुर्घटनाओ को रोका जा सकें ऐसे सभी रपटो पुलियो पर संकेतक एव आवष्यकतानुसार ड्राप गेट लगवायें। सभी तहसीलदारो को निर्देशित किया कि वर्षाकाल के दौरान सभी तहसीलदार तहसील स्तर पर अपने वाहन में टार्च, रस्सी,डण्डे एवं अन्य आवष्यक उपकरण साथ में हमेंशा रखे। जिले में हो रही लगातार बारिश में पुल/पुलियाओ,तालाब/डेम के जल स्तर पर निरंतर निगरानी बनाए हुए है।

लगातार बारिश को देखते हुए पुलिए एवं रपटो पर कर्मचारियो की ड्यूटी लगाये-कलेक्टर
पुल पुलियाओं का निरिक्षण करते अधिकारी 
लगातार बारिश को देखते हुए पुलिए एवं रपटो पर कर्मचारियो की ड्यूटी लगाये-कलेक्टर
तेज बारिश में फूटे तालाब  का निरिक्षण करते अधिकारी 

कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने सबंधित अधिकारियो को दिये निर्देश

झाबुआ। जिले में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए पुलिए एवं रपटो पर ग्रामीण स्तर पर सरपंच, कोटवार, सचिव इत्यादि ग्राम स्तरीय शासकीय सेवको की ड्यूटी लगावाये एवं पुल/रपटो पर पानी होने की स्थिति में किसी भी व्यक्ति/वाहन को निकलने नही दिया जाये। ताकि बारिश के कारण होने वाली जनहानि को रोका जा सके।पुलिया/रपटो पर बारिश का पानी होने पर वाहन नही निकाले।

भारी बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन के लिए पूर्व तैयारी रखे -कलेक्टर

मानसून में बाढ/प्राकृतिक आपदा की संभावित स्थिति से निपटनें के लिए आज कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यो को समुचित प्रबंधन के बारे में आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिपाहा ने सभी तहसीलदारो को निर्देशित किया कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए राहत शिविर लगाना पडे तो इसकी पूर्व तैयारी रखे। बाढ़ प्रबंधन से संबंधित आवश्यक मानव संसाधन एवं उपकरणो की व्यवस्था रखे। कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने सबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि जिले मे हो रही लगातर बारिश से सडक के रपटो एवं पुलियो पर पानी बहने की स्थिती बनी हुई है।


      बस/वाहनो के ड्रायवरो को निर्देशित करे कि जब पुलिया/रपटो पर बारिश का पानी हो तो वाहन नही निकाले, वाहनो की स्पीड नियंत्रित रखे ताकि दुर्घटनाओ को रोका जा सकें ऐसे सभी रपटो पुलियो पर संकेतक एव आवष्यकतानुसार ड्राप गेट लगवायें। सभी तहसीलदारो को निर्देशित किया कि वर्षाकाल के दौरान सभी तहसीलदार तहसील स्तर पर अपने वाहन में टार्च, रस्सी,डण्डे एवं अन्य आवष्यक उपकरण साथ में हमेंशा रखे। जिले में हो रही लगातार बारिश में पुल/पुलियाओ,तालाब/डेम के जल स्तर पर निरंतर निगरानी बनाए हुए है।

लगातार बारिश को देखते हुए पुलिए एवं रपटो पर कर्मचारियो की ड्यूटी लगाये-कलेक्टर
पुल पुलियाओं का निरिक्षण करते अधिकारी 
लगातार बारिश को देखते हुए पुलिए एवं रपटो पर कर्मचारियो की ड्यूटी लगाये-कलेक्टर
तेज बारिश में फूटे तालाब  का निरिक्षण करते अधिकारी