अभाविप द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम शासकीय आदर्श कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

छात्रृवत्ति एवं आवास योजना की सत्र 2021-22 की लिंक खोलने की मांग.
झाबुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा छात्रवृत्ति एवं आवास योजना की सत्र 2021-22 की लिंक खोलने हेतु शासकीय आदर्श कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेशचन्द्र जैन को ज्ञापन सोंपा गया। ज्ञापन अभाविप के नगर मंत्री वैभव जैन के नेतृत्व में प्रेेषित किया गया। जिसमें कहा गया कि झाबुआ एक जनजाति बाहुल्य जिला है। जिसमे अधिकतर विद्यार्थी छात्रवत्ति और आवास पर निर्भर रहते है। अभी परीक्षा फॉर्म भरने की तिथिया आ गई है, किन्तु अभी तक छात्रृवत्ति आवास की राशि नहीं मिलने से छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर 3 फरवरी, गुरूवार को विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर यह मांग पूरजोर तरीके से रखी। 
यह रहे उपस्थित 
इस अवसर पर परिषद के नगर मंत्री वैभव जैन, निलेश गणावा, कॉलेज इकाई अध्यक्ष कमलेश सिंगाड, इकाई मंत्री आशीष डावर, कमलेश मचार, सेवन निनामा, पलक मेड़ा, सुषमा अमलियार, विक्रम डामोर, किंजल सोलंकी, इलियास कटारा आदि सहितअ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
JHABUA NEWS- Memorandum submitted by ABVP to the principal of Government Adarsh College in the name of Chief Minister of the state अभाविप द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम शासकीय आदर्श कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन