झाबुआ पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन': दोहरे छेड़छाड़ कांड में 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
Jhabua Police's 'Operation Clean': Both accused arrested within 24 hours in double molestation case, Posco act case registered
झाबुआ। जिले में बालिकाओं से छेड़छाड़ की दो अलग-अलग घटनाओं पर पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई झाबुआ पुलिस की संवेदनशीलता और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता का सशक्त उदाहरण मानी जा रही है।
पहला मामला पेटलावद थाना क्षेत्र का है, जहाँ 31 अक्टूबर को एक बालिका के साथ उसके घर के बाहर अज्ञात युवक ने छेड़छाड़ की। शिकायत मिलते ही थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 420/2025 दर्ज कर बी.एन.एस. की धारा 75(1)(i) और पॉक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत प्रकरण पंजीकृत किया। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के सहयोग से पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में आरोपी शुभम पिता मुकेश सिसोदिया (उम्र 22 वर्ष, निवासी नई बस्ती पेटलावद) को गिरफ्तार कर लिया।
इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक झाबुआ ने निरीक्षक निर्भयसिंह भूरिया के नेतृत्व वाली टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
वहीं, दूसरा मामला मेघनगर का है, जहाँ एक स्कूली छात्रा से रेहान पिता सद्दाम नामक युवक ने छेड़छाड़ की। लगातार उत्पीड़न से परेशान पीड़िता ने जब परिवार को जानकारी दी, तो क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। स्थानीय नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। हालात नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया और देर रात आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दोनों घटनाओं में झाबुआ पुलिस की तत्परता ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि बालिका सुरक्षा से जुड़े अपराधों पर जिला प्रशासन “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर काम कर रहा है। यह कार्रवाई न केवल अपराधियों के लिए चेतावनी है, बल्कि जनता में पुलिस और कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास को लेकर एक सशक्त कदम है।
आपकी राय