आचार्य श्री नवरत्न सागर सूरीष्वरजी मसा का 75वां जन्म महामहोत्सव 28 फरवरी से इंदौर में

झाबुआ। मालव भूषण, तपोनिष्ठ, जिन शासन के महान आचार्य नवरत्न सागर सूरीष्वरजी मसा का 75वां जन्म महामहोत्सव आगामी 28 फरवरी से 4 मार्च तक इंदौर के दलाल बाग, किला मैदान रोड़ पर भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस भव्य आयोजन में झाबुआ जैन समाज से पधारने की विनती करने हेतु जैन मालवा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश मानव एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संतोष मेहता गुरूवार रात शहर में पधारे। इस दौरान श्री ऋषभदेव बावन के सामने स्थित ज्ञान मंदिर में उन्होने झाबुआ श्वेतांबर जैन श्री संघ, मालवा जैन महासंघ, नवरत्न परिवार, भारतीय जैन संगठना एवं जैन सोष्यल ग्रुप के पदाधिकारियों से चर्चा कर सभी कों महामहोत्सव में पधारने का भावभरा आमंत्रण दिया।

मालवा महासंघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी जैन समाज से पधारने की विनती करने हेतु झाबुआ आए

    राष्ट्रीय महामंत्री श्री मानव एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री मेहता ने शहर आगमन पर गुरूवार रात 8 बजे स्थानीय ज्ञान मंदिर में बैठक ली। बैठक का संचालन करते हुए सर्वप्रथम मालवा जैन महासंघ के केंद्रीय प्रवक्ता यषवंत भंडारी ने बताया कि परम् पूज्य आचार्य नवरत्न सागर सूरीष्वरजी मसा एक महान संत थे। आपकी झाबुआ शहर पर सदैव असीम कृपा बरसती रहीं है। वे संतों में कोहीनूर के समान थे एवं उनकी छटा विषाल तथा छवि आलोकिक थी। बैठक में उन्होंने दोनो बाहर से पधारे महानुभावों एवं झाबुआ जैन समाज के पदाधिकारियों से परिचय करवाया
अलग-अलग महोत्सव मनाए जाएंगे
इस अवसर पर मालवा जैन महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री मानव ने बताया कि आचार्य श्रीजी का 28 फरवरी से 4 मार्च तक जन्म महामहोत्सव अभा गुरू नवरत्न अमृत जन्मोत्सव समिति एवं जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ, नवरत्न परिवार एवं संग्रम इंदौर श्री संघ द्वारा मिलकर मनाया जाएगा। जिसमें सुविशाल गच्छाधिपति आचार्य श्री दौलत सागर सूरीष्वरजी मसा, पपू आचार्य श्री विष्वरत्न सागर सूरीष्वरजी मसा भी अपनी पावन निश्रा प्रदान करेंगे। इस दौरान ऋण स्मरण महामहोत्सव, 75वां हीरक जन्मोत्स्व, एवं गुरू गुण किर्तन महामहोत्सव मनाया जाएगा। साथ ही बताया कि इस जन्म जयंती समारोह में पूरे देश में भी श्री संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होंगे। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री मेहता ने बैठक में उपस्थित झाबुआ श्री संघ, मालवा जैन महासंघ, अभा जैन संगठना, जैन सोष्यल गु्रप के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से भी भावभरी विनती कि इन सभी संगठनों से सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ समाजनजन इस समारोह में हिस्सा ले और महामहोत्सव को उसके नाम के अनुरूप विषालता प्रदान करे।
ये थे उपस्थित 
इस अवसर पर सुश्रावक संजय मेहता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। यह बैठक करीब आधे घंटे तक चली। इस अवसर पर श्वेतांबर जैन श्री संघ से अध्यक्ष धर्मचन्द मेहता, उपाध्यक्ष सुभाष कोठारी, सह-सचिव अनिल रूनवाल, मनोज संघवी, कोषाध्यक्ष प्रमोद भंडारी, मीडिया प्रभारी रिंकू रूनवाल, राजेन्द्र संघवी, राजेन्द्र जैन ‘शुभम’, भारतीय जैन संगठना से अशोक संघवी, संजय जैन (जगावत), नवरत्न परिवार से अर्पित चौधरी, रचित कटारिया, अर्पित संघवी, अंकित जैन, जैन सोष्यल ग्रुप से प्रतीक मेहता आदि उपस्थित थे। अंत में आभार श्री संघ सचिव भरत बाबेल ने माना।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News