बीसी मनरेगा के सभी मजदुरो के बैंक खातों की आधार सीडिंग सुनिश्चित करे

बीसी की बैठक संपन्न

झाबुआ। पुलिस लाईन स्थित सभाकक्ष में आज 19 फरवरी को बैंक संबंधी काम ग्रामीण क्षैत्रो में करने वाले बीसी की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने की, बैठक में एलडीएम श्री अरविंद कुमार, सहित बैंक प्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बीसी को निर्देश दिये गये कि रोजगार गारंटी योजना के हितग्राहियों के बैंक खाता धारको से संपर्क करके बैंक खातो की आधार सीडिंग एवं संयुक्त बैंक खातो को एकल खातो मे परिवर्तित करवाना सुनिश्चित करे।  
      जिस बी.सी.को जो ग्राम पंचायत  आंवटित की गई है, उसी ग्राम पंचायत में निर्धारित दिन व समय पर बी.सी. अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे। बी.सी. एवं बैंक सखी ग्रामीण स्तर पर पेंशन एवं अन्य योजनाओं संबंधी लेन देन करना सुनिश्चित करे।

बीसी मनरेगा के सभी मजदुरो के बैंक खातों की आधार सीडिंग सुनिश्चित करे



व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now

🚀 सस्ते में पावरफुल वेब होस्टिंग

Hostinger पर पाएँ तेज़, सुरक्षित और भरोसेमंद Hosting

अभी खरीदें →
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें