श्रावण माह के तीसरे सोमवार को हाटकेष्वर धाम पर हुआ रूद्राभिषेक का आयोजन

2 घंटे तक सत्तत चले अभिषेक के आयोजन के बाद राजेश-लीना नागर परिवार ने हाटकेष्वर महादेव की आरती की।

राजेश नागर परिवार ने लिया लाभ

झाबुआ। श्रावण माह के तीसरे सोमवार को शहर के कृषि विभाग के पीछे बालाजी धाम पर स्थित हाटकेष्वर (धर्मेष्वर) धाम पर नागर ब्राम्हण समाज द्वारा रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया। यह रूद्राभिषेक सोमवार को सुबह 8 से 10 बजे तक तक चला। बाद महाआरती कर प्रसादी वितरण हुआ।  
तीसरे सोमवार को रूद्राभिषेक के लाभार्थी समाज के राजेश नागर एवं लीना नागर परिवार रहा। रूद्रिभषेक विधि-विधान से पं. ओमप्रकाश चतुर्वेदी ने संपन्न करवाया। 2 घंटे तक सत्तत चले अभिषेक के आयोजन के बाद राजेश-लीना नागर परिवार ने हाटकेष्वर महादेव की आरती की। बाद सभी को प्रसादी वितरित की। इस अवसर पर मातंगी पारमार्थिक ट्रस्ट के प्रमुख राकेश त्रिवेदी के साथ नागर ब्राम्हण समाजजनों में सुभाष नागर, देवेन्द्र कोठारी, धर्मेन्द्र नागर, हेमेन्द्र नागर, नैना कोठारी, साधना कोठारी आदि उपस्थित थे।


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News

राजेश नागर परिवार ने लिया लाभ

झाबुआ। श्रावण माह के तीसरे सोमवार को शहर के कृषि विभाग के पीछे बालाजी धाम पर स्थित हाटकेष्वर (धर्मेष्वर) धाम पर नागर ब्राम्हण समाज द्वारा रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया। यह रूद्राभिषेक सोमवार को सुबह 8 से 10 बजे तक तक चला। बाद महाआरती कर प्रसादी वितरण हुआ।  
तीसरे सोमवार को रूद्राभिषेक के लाभार्थी समाज के राजेश नागर एवं लीना नागर परिवार रहा। रूद्रिभषेक विधि-विधान से पं. ओमप्रकाश चतुर्वेदी ने संपन्न करवाया। 2 घंटे तक सत्तत चले अभिषेक के आयोजन के बाद राजेश-लीना नागर परिवार ने हाटकेष्वर महादेव की आरती की। बाद सभी को प्रसादी वितरित की। इस अवसर पर मातंगी पारमार्थिक ट्रस्ट के प्रमुख राकेश त्रिवेदी के साथ नागर ब्राम्हण समाजजनों में सुभाष नागर, देवेन्द्र कोठारी, धर्मेन्द्र नागर, हेमेन्द्र नागर, नैना कोठारी, साधना कोठारी आदि उपस्थित थे।