श्रावण माह के अंतिम सोमवार पर कल निकलेगी भगवान मनकामेश्वर महादेव की शाही सवारी

सवारी समापन के अवसर पर भगवान की आरती की जावेगी, तत्पश्चात रात्रि 8 बजे महाआरती एवं प्रसादी वितरण होगा ।

नगर भ्रमण कर भगवान भोलेनाथ देगें दर्शन -आशीर्वाद 

झाबुआ । नगर के छोटा तालाब के तट पर विराजित भगवान मनकामेश्वर महादेव कल अन्तिम सोमवार को नगर भ्रमण कर नगरवासियों को दर्शन एवंआशीर्वाद प्रदान करेगें । श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर के मनोज नानालाल कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण माह के अंतिम सोमवार 12 अगस्त को को भगवान श्री मनकामेश्वर महादेव की शाही सवारी सायं 5-30 बजे से बेंड बाजों एवं ढोल ढमाकों के साथ निकाली जाएगी जो नेहरू मार्ग, चन्द्र शेखर आजाद मार्ग, बस स्टैंड, लक्ष्मीबाई मार्ग होकर पुनः मन कािमेश्वर महादेव मंदिर मंदिर पर वापस आएगी।   
     भगवान भोलेनाथ की इस शाही सवारी में नगर की धर्मप्राण जनता से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ लिये जाने की अपील मंदिर समिति द्वारा की गई है । सवारी समापन के अवसर पर भगवान की आरती की जावेगी, तत्पश्चात रात्रि 8 बजे महाआरती एवं प्रसादी वितरण होगा । श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा नगरवासियों सेे सपरिवार सम्मिलित होने का अनुरोध किया गया है ।





नगर भ्रमण कर भगवान भोलेनाथ देगें दर्शन -आशीर्वाद 

झाबुआ । नगर के छोटा तालाब के तट पर विराजित भगवान मनकामेश्वर महादेव कल अन्तिम सोमवार को नगर भ्रमण कर नगरवासियों को दर्शन एवंआशीर्वाद प्रदान करेगें । श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर के मनोज नानालाल कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण माह के अंतिम सोमवार 12 अगस्त को को भगवान श्री मनकामेश्वर महादेव की शाही सवारी सायं 5-30 बजे से बेंड बाजों एवं ढोल ढमाकों के साथ निकाली जाएगी जो नेहरू मार्ग, चन्द्र शेखर आजाद मार्ग, बस स्टैंड, लक्ष्मीबाई मार्ग होकर पुनः मन कािमेश्वर महादेव मंदिर मंदिर पर वापस आएगी।   
     भगवान भोलेनाथ की इस शाही सवारी में नगर की धर्मप्राण जनता से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ लिये जाने की अपील मंदिर समिति द्वारा की गई है । सवारी समापन के अवसर पर भगवान की आरती की जावेगी, तत्पश्चात रात्रि 8 बजे महाआरती एवं प्रसादी वितरण होगा । श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा नगरवासियों सेे सपरिवार सम्मिलित होने का अनुरोध किया गया है ।