पलासड़ी में आज होगा 3000 विद्यार्थियों को 13 हजार निःशुल्क कापी का वितरण
शासकीय स्कूलों के 3000 से अधिक छात्र छात्राओं को 13000 कापी वितरित की जायेगी।
झाबुआ। समीपस्थ ग्राम पलासड़ी में निःशुल्क कापी वितरण कार्यक्रम का आयोजन आज 14 अगस्त को गुमानसिंह डामोर के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम के आयोजक जिला मंत्री भाजपा और सरपंच सरदार सिंह डावर ने कार्यक्रम के विषय मे बताया कि स्व.दिलीप सिंह भूरिया, स्व. लक्ष्मणसिंह गौड़ एवं स्व. पवेसिंह पारगी की पावन स्मृति में बावड़ी, पलासड़ी,कलमोड़ा, धमोई, पिथनपुर आम्बा पंचायत के समस्त गांव के शासकीय स्कूलों के 3000 से अधिक छात्र छात्राओं को 13000 कापी वितरित की जायेगी।

आपकी राय