रोटरी क्लब द्वारा एकल गायन प्रतियोगिता ‘सूर श्री-2019’ के आडिशन संपंन्न

आडिशन के समापन पर सभी प्रतियोगियो को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए।

गायकी में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना हुनर 

5 प्रतिभागी हुए चयनित 

झाबुआ। रोटरी क्लब स्मार्ट सिटी भोपाल के वरिष्ठ रोटेरिन असीम जिंदल के मार्गदर्शन में संपूर्ण देश में आयोजित एकल गायन प्रतियोगिता ‘सुर श्री 2019’ में पार्टिसिपेट हेतु रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा चयन (आडिशन) का आयोजन दोपहर 12 बजे से स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित रोटरी सदन में रखा गया। जिसमें स्कूल एवं काॅलेज स्तर पर प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर गायकी में अपना हुनर दिखाया। कुल 20 प्रतिभागियो में से 5 प्रतिभागी चयनित हुए। आडिशन के समापन पर सभी प्रतियोगियो को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए।  
           प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ रोटेरियन यशवंत भंडारी, उमंग सक्सेना, मगनलाल गादिया, अमितसिंह जादौन (यादव), संस्कार भारती एवं बबलू संगीत कला की अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी ने मां सरस्वतीजी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर आडिशन का शुभारंभ किया। सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब ‘मेन’ सचिव मनोज अरोरा ने किया। बाद अतिथि उद्बोधन में वरिष्ठ रोटेरियन श्री भंडारी ने कहा कि झाबुआ में गायन में प्रतिभाऔ की कोई कमी नहीं है, वर्तमान में झाबुआ में कई बालक-बालिकाएं ऐसे है, जो गायन विद्या में अपना सर्वश्रेष्ठ पराफारमेंस कर ना केवल मप्र अपितु देश में भी अपनी उक्त कला का प्रदर्शन कर परिवार समाज तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते है, आज उन्हें तरासने के लिए तीन गायकी के प्रशिक्षक निर्णायक हमारे बीच मौजूद है, जो प्रतिभागियों की गायकी का हुनर दिखने के बाद उनका चयन करेंगे।
पिछले वर्ष भी किया गया सूर-श्री काॅम्पीटिशन
रोटरी मंडल 3040 के डिस्ट्रीक्ट सचिव उमंग सक्सेना ने बताया कि पिछले वर्ष भी संपूर्ण देश में सूर-श्री काॅम्पीटशन का आयोजन भोपाल स्मार्ट सिटी के वरिष्ठ रोटेरियन असीम जिंदल के मार्गदर्शन में रखा गया था। इस वर्ष भी यह राष्ट्रीय स्तर पर का आयोजन उनके मार्गदर्शन में हो रहा हे। जिसका उद्देष्य देश भर में बालक-बालिकाओ को गायकी में अपना हुनर दिखाने के अवसर प्रदान करने के साथ ही उन्हें उचित मंच दिलाना भी है।
फिनाले का प्रथम पुरस्कार 5 लाख रू.
संचालन करते हुए रोटरी क्लब ‘मेन’  अध्यक्ष हिमांशु त्रिवेदी ने बताया कि यह गायन आडिशन आज झाबुआ के लिए आयोजित किया गया। आगामी 2 अक्टूबर को रोटरी क्लब झोन का आडिशन होगा। बाद सूरश्री-2019 का सेमीफायनल मप्र की राजनधानी भोपाल में एवं बाद फिनाले काॅम्पिटिशन इंदोर में होना है। सूरी-श्री-2019 का फिनाले का प्रथम पुरस्कार 5 लाख रू. रखा गया है। इसके अलावा अन्य कई पुरस्कार एवं उपहार भी प्रदान किए जाएंगे। 
20 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
बाद आडिशन में झाबुआ के कुल 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर गायकी में अपना हुनर दिखाया। 15 से 21 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने फिल्मी, देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के निर्णायक शेलेन्द्रसिंह राठौर, एमके खुराना एवं युवा विपुल सारोलकर रहे। जिन्होंने प्रतिभागियों की परमफारमेंस देखने के बाद उन्हें आवष्यक मार्गदर्शन भी दिया। 
ये प्रतिभागी हुए चयनित
चयन प्रतियोगिता में प्रथम निहाली चैहान, द्वितीय अर्जुन त्रिवेदी, तृतीय निलेश गणावा खच्चर टोड़ी, चौथे नंबर पर वैष्णवी बारोट एवं पांचवे नंबर पर विष्वास शाह रहे। चयनित प्रतिभागियों के साथ अन्य सभी प्रतिभागियों को समापन पर अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। चयनित प्रतिभागी अब जोन स्तर होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभावक स्वपनिल सक्सेना, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी, रोटरी क्लब के पूर्व कार्यवाहक सचिव राकेश पोतदार, मुकेश बुंदेला, भूपेश सिंगोड़ आदि सहित प्रतिभागी एवं उनके अभिभावकगण उपस्थित थे। अंत में आभार रोटरी क्लब ‘मेन’ सचिव मनोज अरोरा ने माना।

Jhabua News-रोटरी क्लब द्वारा एकल गायन प्रतियोगिता ‘सूर श्री-2019’ के आडिशन संपंन्न

Jhabua News-रोटरी क्लब द्वारा एकल गायन प्रतियोगिता ‘सूर श्री-2019’ के आडिशन संपंन्न
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News