लूट के फरार आरोपी हरू को झाबुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा आरोपी हरू गामड़ की गिरफ्तार पर 3,000/- रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई।

झाबुआ। पुलिस अधीक्षक झाबुआ, श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा स्थाई-फरारी वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना कालीदेवी के अपराध क्रमांक 242/2019, धारा 394 भादवि में दिनांक 27.10.19 को फरियादी नरवेसिंह हत्यादेली घाटी पर हेलीपेड के सामने से आ रहा था, तभी अचानक आरोपी हरू पिता खुमान गामड़ निवासी फत्तीपुरा एवं उसके अन्य साथियों ने फरियादी के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी हरू के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था। थाना कालीदेवी की पुलिस टीम को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी हरु गामड़ घर पर आया हुआ है। थाना कालीदेवी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए आरोपी के घर पर दबिश दी और घेरा-बंदी कर आरोपी हरू गामड़ को पकड़ा।

 पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा आरोपी हरू गामड़ की गिरफ्तार पर 3,000/- रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई। उक्त वारंटी को गिरफ्तार करने में थाना कालीदेवी के थाना प्रभारी प्रशिक्षु उपुअ गौरव पाटिल, सहायक उपनिरीक्षक  जसवंत सिंह डावर, आरक्षक दिलीप, भूपेंद्र, गोपाल, रविंद्र, राहुल, आरक्षक कैलाश का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा थाना कालीदेवी की पुलिस टीम को उद्घोषित ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

Jhabua News- लूट के फरार आरोपी हरू को झाबुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News