11 वां विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिसम्बर 2020 में

इस आयोजन के जरिये सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को जोड़ते हैं, उनमें समन्वय बढ़ाने का काम किया जा रहा हैं।

झाबुआ। कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ द्वारा शासकीय कर्मचारियों व अधिकारियों को खेल के जरिए फ़ीट,तंदुरुस्त, सकारात्मक ऊर्जा,प्रतिस्पर्धी बनाने,ऊर्जावान ,शासकीय कार्यों में रुचि पैदा करने, बोरियत खत्म करने, आदि लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुये इस वर्ष लगातार 11 वां विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिसम्बर 2020 में आयोजित किया जा रहा हैं। इस वर्ष पूर्व वर्षो की भांति कलेक्टोरेट झाबुआ की दो टीम सीएसजे ग्रीन व ब्लू , पुलिस इलेवन, स्वास्थ्य इलेवन, वन इलेवन, टीचर इलेवन, महाविद्यालय इलेवन, राजस्व इलेवन, होमगार्ड इलेवन, अधीक्षक इलेवन, ट्राइबल इलेवन, आई टी आई कॉलेज इलेवन, नगर पालिका इलेवन आदि की टीमें कलेक्टोरेट इलेवन के सरंक्षक श्री लाला कप्तान के निर्देशन में सुबह 7 बजे से 9 :30 तक प्रतिदिन अभ्यास कर रहे हैं। 

प्रतिदिन 50 से 60 खिलाड़ी शारीरिक ,मानसिक,टीम भावना व बेहतर समंवय, संवाद का वर्धन करते हुए अभ्यास कर रहे हैं

इस संबंध में क्लब के जितेन्द्र शक्तावत  बताते हुए गर्व व भावुकता के लहझे में कहते है कि विगत 10 से 11 वर्षों से इस नायब प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं, यह प्रतियोगिता आनंद उत्सव ट्रॉफी के रूप में विख्यात हैं। प्रदेश में इस तरह का आयोजन शासकीय कर्मचारियों के लिये काफी फायदेमंद हैं। क्लब के अध्यक्ष नजरू मेड़ा जिनके नेतृत्व में विगत वर्षों में दो अंतरराज्यीय लेदर बॉल ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट व 05 विभागीय टेनिस बॉल खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई हैं, बताया कि इस आयोजन के जरिये सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को जोड़ते हैं, उनमें समन्वय बढ़ाने का काम किया जा रहा हैं। झाबुआ जिले में पदस्थ रहे जिला कलेक्टर  चंद्रशेखर बोरकर(कमिश्नर जबलपुर संभाग),तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणु देसावतु,तत्कालीन कलेक्टर आशीष सक्सेना(कमिश्नर ग्वालियर सम्भाग),जिला पंचायत सीईओ एस धनराजू,एडिशनल पुलिस अधीक्षक  अंतर सिंह कनेश,तत्कालीन पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन,अपर कलेक्टर एस पी एस चौहान ,तत्कालीन कलेक्टर प्रबल सिपाहा आदि ने सहभागिता व मार्गदर्शन दिया हैं।

वर्तमान कलेक्टर रोहित सिंह भी खेल पसंद व स्पोर्ट्समैन हैं। क्लब के कोच नरेशराज पुरोहित ,पी टी आई द्वारा शारीरिक फिटनेस व खेल भावना को लेकर प्रतिदिन खिलाड़ियों को जागरूक कर रहे हैं। क्लब के कप्तान  भूपेंद्र बर्डे द्वारा सभी शासकीय कर्मचारियों व अधिकारियों की सूची तैयार कर बायोडेटा ईजाद किया जा रहा हैं। क्लब के संयोजक सवे सिंग गामड़ द्वारा उद्बोधन में व्यक्त किया कि यह प्रतियोगिता लाला कप्तान की देन है, उन्होंने नवाचार व प्रेरणादायक कार्य किया हैं। इस आयोजन में जिले के होनहार बालक,बालिकाओं को भी सम्मानित किया जाता हैं जिन्होंने राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर नाम रोशन किया है। सहायक आदिवासी विकास के खेल प्रशिक्षकों द्वारा वर्तमान सहायक आयुक्त  प्रशांत आर्य के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित बालक व बालिकाओं व अन्य प्रतिभाओ को नरेशराज पुरोहित के सहयोग से प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। आयोजन का प्रारूप विशाल बरगद का रूप ले चुका हैं। आयोजन समिति को अग्रीम बधाई। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 प्रतिभाओं को शील्ड,ट्रैक शूट,व नगद राशि से सम्मानित किया जावेगा

        इस अवसर पर कलेक्टोरेट मिक्स इलेवन के रविन्द्र तंवर,विकास चौहान ,विनोद बड़ाई,कमलेश जैन रीडर अपर कलेक्टर ,टीचर इलेवन के खुमान भिंडे,दिनेश डुडवे, जिला पंचायत इलेवन के अर्पित तिवारी, रिंकू चौहान,नितेश माहेश्वरी उर्फ माही,अंकुर चौहान, मनीष वरदिया, भूपेंद्र मेड़ा, कलेक्टर स्टेनो  रितेश डामोर,एजाज कुरैशी, कपिल साहू,राजेन्द्र टैगोर, विजय सोलंकी आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन व आभार सवे सिंह गामड़ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग द्वारा किया गया। उक्त जानकारी क्लब के सचिव श्री प्रदीप रामावत द्वारा दी गई।

Jhabua News- 11 वां विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिसम्बर 2020 में

11 वां विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिसम्बर 2020 में
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News