थाना प्रभारी ने बदली थाने की तस्वीर, महानिदेशक के हाथों मिला आईएसओ अवार्ड

ओतबु ग्लोबल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड क्वालिटी मेनेजमेंट सिस्टम आईएसओ 9001:2015 से नवाजा गया है।

 पेटलावद। पेटलावद पुलिस थाना प्रभारी संजय रावत एवं पूरी टीम के द्वारा पेटलाद पुलिस थाने की तस्वीर को ही बदल दिया है, पूरे जिले में एकमात्र पेटलावद का पुलिस थाना बना है जो आईएससो सर्टिफाइड है। थाना प्रभारी व पुलिस टीम के द्वारा अथक प्रयास करते हुए थाना परिसर में साफ सफाई,रिकॉर्ड कीपिंग, पेयजल की व्यवस्था, थाना परिसर में आने वाले लोगों के बैठने की व्यवस्था सहित रंगाई पुताई को लेकर अभियान के रूप में काम किया था जिसको लेकर आज पेटलावद थाना को आईएसओ अवार्ड मिला है।

        शुक्रवार को झाबुआ में पुलिस महानिदेशक इंदौर एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के हाथों पेटलावद पुलिस थाना को ओतबु ग्लोबल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड क्वालिटी मेनेजमेंट सिस्टम आईएसओ 9001:2015 से नवाजा गया है। पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख के द्वारा झाबुआ में आयोजित आईएसओ अवार्ड समारोह के दौरान पेटलावद पुलिस थाना को आईएसओ प्रमाणित होने पर थाना प्रभारी संजय रावत को आईएसओ अवार्ड दिया गया है। इस दौरान पेटलावद पुलिस एसडीओपी सुश्री सोनू डावर भी मौजूद रही।

   आपको बता दें की आईएसओ मैनेजमेंट टीम के द्वारा पेटलावद पुलिस थाना का निरीक्षण किया गया था, जहां कई निर्देश टीम के द्वारा दिये दिए गए थे, जिसके मापदंड का पालन करते हुए थाना प्रभारी संजय रावत सहित स्टाफ के अथक प्रयासो से थाना परिसर को अलग ही तस्वीर में बदल दिया गया। ओर जिले में अपना एक अलग ही स्थान प्राप्त किया है। जिसको लेकर आज झाबुआ में आयोजित आईएसओ अवार्ड समारोह में पेटलावद पुलिस थाना को आईएसओ प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है। जोकि पेटलावद सहित जिले के लिए गर्व का विषय है। आईएसओ अवार्ड समारोह झाबुआ में एसपी कार्यालय पर आयोजित किया गया था, जिसका सीधा प्रसारण पेटलावद पुलिस थाना पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया गया। जहां पेटलावद पुलिस स्टाफ सहित जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार मौजूद रहे। थाना प्रभारी संजय रावत से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि ISO अधिकारियों के द्वारा पेटलावद थाने का निरीक्षण किया गया था इस दौरान उनके द्वारा जो निर्देश दिए गए थे जिसके आधार पर हमारे द्वारा थाने में साफ सफाई, रिकॉर्ड कीपिंग,पेयजल की व्यवस्था, वाहनों के रखरखाव की व्यवस्था एवं बैठने की व्यवस्था को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा था,  जिसको देखते हुए आज पेटलावद पुलिस थाना को आईएसओ प्रमाण पत्र से पुलिस महानिदेशक इंदौर के द्वारा नवाजा गया है।

थाना प्रभारी ने बदली थाने की तस्वीर, महानिदेशक के हाथों मिला आईएसओ अवार्ड


Petlawad News-थाना प्रभारी ने बदली थाने की तस्वीर, महानिदेशक के हाथों मिला आईएसओ अवार्ड
थाना प्रभारी ने बदली थाने की तस्वीर, महानिदेशक के हाथों मिला आईएसओ अवार्ड




रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News