केशव इंटरनेशनल स्कूल बाड़कुआं का हाईब्रिड लर्निंग, डिजिटल लिटरेसी एवं कौशल विकास संस्थान के रूप में हुआ चयन

स्कूल संचालक एवं समस्त स्टाॅफ ने इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंदीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली का माना आभार.

जिले के 1 हजार छात्रों को प्रतिवर्ष डिजिटल लिटरेसी एवं कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जाएगी

झाबुआ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त विद्यालय केशव इंटरनेशनल स्कूल बाड़कुआं (झाबुआ) का हाइब्रिड लर्निंग, डिजिटल लिटरेसी एवं कौशल विकास संस्थान के रूप में चयन किया गया है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल साक्षरता तथा कौशल विकास के माध्यम से राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने की महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा माइक्रोसॉफ्ट, टीच एवेन्ट ग्रेड तथा तथा अन्य कंपनियों के सहयोग से प्रोजेक्ट प्रारंभ किया गया है। उक्त प्रोजेक्ट अंतर्गत झाबुआ जिले से एकमात्र केशव इंटरनेशनल स्कूल (केआईएस) का चयन हुआ है। यह संस्था के लिए बड़ी उपलब्धि है। 

Keshav International School Jhabua selected as Hybrid Learning, Digital Literacy and Skill Development Institute

    इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्था संचालक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया की इस प्रोजेक्ट अंतर्गत माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों द्वारा न केवल विद्यालय के छात्रों को डिजिटल प्लेटफार्म पर ट्रेनिंग दी जाएगी, बल्कि संपूर्ण जिले के 1 हजार छात्रों को प्रतिवर्ष इस माध्यम से डिजिटल लिटरेसी एवं कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में कार्य हो सकेगा, यह प्रोजेक्ट जिले के युवाओं के आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा। संस्था का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर प्राचार्य श्रीमती अंबिका ट्वली सहित समस्त स्टाॅफ ने इस हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Jhabua News- Keshav International School Badkua Jhabua - केशव इंटरनेशनल स्कूल बाड़कुआं का हाईब्रिड लर्निंग, डिजिटल लिटरेसी एवं कौशल विकास संस्थान के रूप में हुआ चयन


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News