भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2016 का परिणाम घोषित

झाबुआ। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके है। परीक्षा मे जिला स्तरीय प्रावीण्य (मैरिट) सूची मे 24 विद्यार्थीयो मे 7 छात्राएं शामिल है। इसमे तहसील स्तरीय प्रावीण्य सूची मे ग्रामीण क्षेत्रो के विद्यार्थीयो ने बाजी मारी। पुरस्कार वितरण समारोह 12 फरवरी रविवार को रखा गया है।

पुरस्कार वितरण समारोह 12 फरवरी को शक्तिपीठ पर आयोजित 

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा
      भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक श्याम त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया की प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली यह परीक्षा 15 अक्टोबर 2016 को आयोजित की गई थी। जिसमें शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थाओं मे कक्षा 5 वी से 12 वीं स्तर तक के 24 हजार 8 सो 50 विद्यार्थियों  ने यह परीक्षा दी थी। प्रतिवर्ष परीक्षा मे बढते बच्चो की संख्या के कारण राज्य स्तर पर जिले को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। 
 पुरस्कार वितरण रविवार को
    परीक्षा के जिला सचिव एसएस पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया की पुरस्कार वितरण समारोह 12 फरवरी रविवार को स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ बसंत कालोनी पर दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। प्रावीण्य सूचि मे जिला एवं तहसील स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कार के रूप मे प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं नगद राशि प्रदान की जाएगी।
      तहसील प्रभारियों द्वारा प्रावीण्य सूची मे स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूचना उनके विद्यालयों मे पहुंचा दी गई है। जो विद्यार्थी इस परीक्षा मे सम्मीलित हुए थे उनके प्रमाण पत्र भी संस्थाओं को पहुंचा दिए गए है। पुरस्कार विरतण समारोह मे जिले के अन्य स्थानों एवं तहसील से आने वाले विद्यार्थीयों को आने जाने का मार्ग व्यय दिया जाएगा एवं उनके लिए भोजन व्यवस्था भी रखी गई है।

Gayatri-Parivar-Shantikunj-Haridwar-Sanskrati-Gyan-Exam-Result-Declared-Today-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के परिणाम घोषित

Gayatri-Parivar-Shantikunj-Haridwar-Sanskrati-Gyan-Exam-Result-Declared-Today-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के परिणाम घोषित

Gayatri-Parivar-Shantikunj-Haridwar-Sanskrati-Gyan-Exam-Result-Declared-Today-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के परिणाम घोषित

Gayatri-Parivar-Shantikunj-Haridwar-Sanskrati-Gyan-Exam-Result-Declared-Today-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के परिणाम घोषित

Gayatri-Parivar-Shantikunj-Haridwar-Sanskrati-Gyan-Exam-Result-Declared-Today-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के परिणाम घोषित

Gayatri-Parivar-Shantikunj-Haridwar-Sanskrati-Gyan-Exam-Result-Declared-Today-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के परिणाम घोषित

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News