इंदौर- धार- झाबुआ सहित 20 जिलो के नवयुवकों की सेना में भर्ती होगी

सैनिक भर्ती कार्यालय महू द्वारा आगामी 21 से 30 अप्रैल तक कुशाभाऊ स्टेडियम देवास में सेना में जवानों की भर्ती की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भर्ती रैली में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग, सैनिक लिपिक आदि पदों की भर्ती की जाएगी। आवेदक की आयु साढे 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए। इस सैनिक भर्ती रैली में इंदौर, धार, झाबुआ, उज्जैन, खरगोन, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, मंदसौर, नीमच, बडवानी, अलीराजपुर, बुरहानपुर, रतलाम और खण्डवा के युवक भाग ले सकते हैं। आवेदक सेना में भर्ती होने के लिये वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
Indore-Dhar-Jhabua-will-be-recruited-in-the-army-of-young-people-of-20-districts-इंदौर- धार- झाबुआ सहित 20 जिलो के नवयुवकों की सेना में भर्ती होगी
झाबुआ : सैनिक भर्ती कार्यालय महू द्वारा आगामी 21 से 30 अप्रैल तक कुशाभाऊ स्टेडियम देवास में सेना में जवानों की भर्ती की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भर्ती रैली में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग, सैनिक लिपिक आदि पदों की भर्ती की जाएगी।  आवेदक की आयु साढे 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए। इस सैनिक भर्ती रैली में इंदौर, धार, झाबुआ, उज्जैन, खरगोन, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, मंदसौर, नीमच, बडवानी, अलीराजपुर, बुरहानपुर, रतलाम और खण्डवा के युवक भाग ले सकते हैं।  आवेदक सेना में भर्ती होने के लिये वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 
    आवेदक को रजिस्ट्रेशन कराने के लिये शैक्षणिक प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत सरपंच या पार्षद या स्कूल प्रधानाचार्य का चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, फोटो एवं आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा।  विस्तृत जानकारी सेना की वेबसाइट पर  देखी जा सकती है।  




रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News