लाखो की अवैध शराब के साथ चालक गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ, श्री महेश चन्द जैन के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 30.03.17 को शैलेष पिता मडिया गणावा, उम्र 20 वर्ष एवं धीरूभाई पिता नरसुभाई मावी, उम्र 19 वर्ष, निवासीगण बरमखेडा दाहोद (गुजरात) को अवैध शराब का परिवहन करते हुए पिटोल बेरियर से गिरफ्तार किया मौके पर ब्लैक फोर्ट बीयर, कुल 71 पेटी एवं गोवा व्हीस्की क्वार्टर कुल 14 पेटी इस प्रकार कुल किमती 1,47,480/-रूपये की अवैध शराब एवं सफेद कलर की महेन्द्रा बोलेरो क्रमांक जी.जे.-20-ए-2147 को जप्त किया जाकर थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 253/2017, धारा 34(2) 36 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
झाबुआ : पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ, श्री महेश चन्द जैन के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 30.03.17 को शैलेष पिता मडिया गणावा, उम्र 20 वर्ष एवं धीरूभाई पिता नरसुभाई मावी, उम्र 19 वर्ष, निवासीगण बरमखेडा दाहोद (गुजरात) को अवैध शराब का परिवहन करते हुए पिटोल बेरियर से गिरफ्तार किया मौके पर ब्लैक फोर्ट बीयर, कुल 71 पेटी एवं गोवा व्हीस्की क्वार्टर कुल 14 पेटी इस प्रकार कुल किमती 1,47,480/-रूपये की अवैध शराब एवं सफेद कलर की महेन्द्रा बोलेरो क्रमांक जी.जे.-20-ए-2147 को जप्त किया जाकर थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 253/2017, धारा 34(2) 36 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  
अवैध शराब को पकड़ने वाली क्राइम ब्रांच की टीम
 रक्षित निरीक्षक चेतनसिंह बघेल, निरीक्षक अनुसुईया भंवर, निरीक्षक तारा मण्डलोई, उनि अंजली श्रीवास्तव, सउनि अनिता तोमर, म.प्र.आर. 101 किरण , म.आर. 64 किरण, आर. 98 मंगलेश, आर. 455 शोभाराम एवं आर. 415 रिचर्ड, आर.255 राकेश गिरवाल, आर. 471 राजेन्द्र तोमर, आर. 179 राजेन्द्र चोहान, आर.(चा.) 585 बदिया , आर.(चा.) 476 तानसिंह की सराहनीय भूमिका रही हैं। पुलिस अधीक्षक श्री महेश चंद जैन द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया गया । 

illegal-liquor-of-millions-jhabua-police-लाखो की अवैध शराब के साथ चालक गिरफ्तार

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News