10 वी एवं 12 वी का परीणाम घोषित

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर ने बताया कि आज बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी का परीक्षा परिणाम शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित किया गया है। झाबुआ जिले में कक्षा 10 वी मे कुल 7155 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।, जिसमें से कुल 3404 बच्चे पास हुए, 3404 से 1287 बच्चे प्रथम श्रेणी के साथ पास हुए है।

10th-and-12th-result-declared-2017-10 वी एवं 12 वी का परीणाम घोषितझाबुआ के 1287 बच्चे 10 वी में एवं , 1679 बच्चे 12 वी में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

झाबुआ : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर ने बताया कि आज बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी का परीक्षा परिणाम शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित किया गया है। झाबुआ जिले में कक्षा 10 वी मे कुल 7155 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।, जिसमें से कुल 3404 बच्चे पास हुए, 3404 से 1287 बच्चे प्रथम श्रेणी के साथ पास हुए है। 
कक्षा 12 वी में कुल 4002 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसमें से कुल 3146 बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए,  3146 में से 1679 बच्चो ने परीक्षा प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण की।



रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News