प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को मिलेगी 50 हजार प्रोत्साहन राशि

अजजा वर्ग हेतु म.प्र. शासन आदिम जाति कल्याण विभाग की अनुसूचित जनजाति प्रतिभा योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 से एवं अजा वर्ग हेतु म.प्र. शासन अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की महर्षि वाल्मिकी योजनान्तर्गत किसी भी विद्यालय से 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होकर राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से चयनित होकर संस्थानो में प्रवेश लेने वाले अजजा एवं अजा वर्ग के विद्यार्थियों को 50 हजार रूपये तक प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
झाबुआ : अजजा वर्ग हेतु म.प्र. शासन आदिम जाति कल्याण विभाग की अनुसूचित जनजाति प्रतिभा योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 से एवं अजा वर्ग हेतु म.प्र. शासन अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की महर्षि वाल्मिकी योजनान्तर्गत किसी भी विद्यालय से 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होकर राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से चयनित होकर संस्थानो में प्रवेश लेने वाले अजजा एवं अजा वर्ग के विद्यार्थियों को 50 हजार रूपये तक प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमती शकुन्तला डामोर ने बताया कि जे.ई.ईआई.आई.टी छात्रवृत्ति के लिये निर्धारित आय सीमा के अंतर्गत 50 हजार, आय सीमा 3 लाख से अधिक होने पर 25 हजार रूपये, एम्स के लिए 50 हजार एवं 3 लाख से अधिक आय पर 25 हजार रूपये, एन.डी.ए. के लिए 50 हजार एवं 3 लाख से अधिक आय पर 25 हजार रूपये, नीट मेडिकल काॅलेज के लिए 25 हजार एवं जे.ई.ई. एन.आई.टी के लिए 25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। 
 नीट से चिकित्सा महाविद्यालय एवं दंत चिकित्सा महाविद्यालयों तथा जे.ई.ई. से एन.आई.टी में प्रवेश लेने पर आय के बंधन के बिना 25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि देय होगी।
           सहायक आयुक्त श्रीमती शकुंतला डामोर ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अच्छी पढाई कर उपोक्तानुसार राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने का प्रयास कर विभाग की योजनाओं का लाभ उठाये।

Students-selected-through-competitive-examination-will-receive-50-thousand-incentives-प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को 50 हजार प्रोत्साहन राशि मिलेगी


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News