दिल से कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जिले की सरपंच अंजु मेडा एवं महिला संबंधी प्राथमिकताओं पर चर्चा की

झाबुआ।  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रेडियों कार्यक्रम दिल से के माध्यम से प्रदेश के आमजनों से सीधा संवाद करते है। रविवार 8 अक्टूबर 2017 की शाम 6 बजे प्रसारित होने वाले दिल से कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने महिला विषयक मामलों और शासन की प्राथमिकताओं पर चर्चा की। दिल से कार्यक्रम में झाबुआ जिले की झाबुआ जनपद के ग्राम भीम फलिया की सरपंच अंजु मेडा द्वारा उन्नत भारत अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत में करवाये गये स्वच्छता संबंधी कार्य एवं विकास कार्यो का जिक्र किया, वही थांदला निवासी धर्मेन्द्र पांचाल द्वारा महिलाओ के स्वास्थ्य से जुडे मुददे पर दिये गये सुझाव पर सीएम साहब ने 89 आदिवासी विकास खण्डों में आधी कीमत पर सेनेटरी नेपकीन स्कूलों, छात्रावासों एवं आंगनवाडी केन्द्रो पर उपलब्घ करवाने की बात कही। 
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News