जामली मे विधायक ने किया कन्या छात्रावास का लोकार्पण

झाबुआ। जिले कें पेटलावद ब्लाक के ग्राम जामली मे विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने शासकीय सीनियर अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास भवन जामली का लाकार्पण किया। लोकार्पण के अवसर पर बालिकाओ को संबोधित करते हुए विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि शासन द्वारा बालिकाओ की शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे,यह नवनिर्मित छात्रावास भवन भी बालिका शिक्षा के क्षेत्र मे शासन का एक महत्वपूर्ण कदम है। आप सभी इस भवन मे रहकर अपनी पढाई पूरी करे। और पढाई जब तक करे जब तक कि आपकी नौकरी नही लग जाये। कम से कम कक्षा 12 वी तक की पढाई पूरी नही हो तब तक विवाह नही करे। 
          कम उम्र मे विवाह हो जाने से महिलाओ को कई समस्याओ का सामना करना पडता है। शैक्षणिक एवं आर्थिक रूप से संपन्न महिला जीवन मे आने वाली हर चुनौती से लड कर अपना जीवन निर्वाह कर सकती है। इसलिए आप भी अपनी पढाई पूरी कर अपने आपको सशक्त बनाये और शासन की मंशानुसार स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण मे अपना योगदान दे। लाकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या मे बालिकाए उपस्थित थी।

जामली मे विधायक विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने किया कन्या छात्रावास का लोकार्पण-MLA-inaugurated-st-girls-hostel-in-Jameli
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News