31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं राष्ट्रीय संकल्प दिवस मनाया जायेगा

प्रातः 8 बजे से राजवाडा चौक से प्रारंभ होगी एकता दौड

झाबुआ।  आगामी 31 अक्टूबर को  स्वर्गीय वल्लभ भाई पटेल की जन्म तिथि  ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘  के रूप में एवं स्वीर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि ‘‘‘ के रूप में मनाई जायेगी। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर रन फार यूनिटी दौड का आयोजन किया जायेगा एवं प्रात 11 बजे शासकीय कार्यालयो में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जायेगी। सायंकाल राज्य पुलिस एवं अन्य एजेन्सियों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा।
31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं राष्ट्रीय संकल्प दिवस मनाया जायेगा-National-Integration-Day-and-National-Resolution-Day-will-be-celebrated-on-October-31        जिला मुख्यालय झाबुआ पर  ‘‘राष्ट्रीय एकता दौड‘‘  राजवाडा चैक झाबुआ से प्रातः 08.00 बजे प्रारंभ होकर नेहरू मार्ग, कालिका माता मंदिर, आफिसर्स कालोनी, राजगढ नाका होते हुये अम्बेडकर पार्क झाबुआ पर सम्पन्न होगी।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News