विहिप का विशाल संस्कृति दीक्षा सम्मेलन हुआ आयोजित 206 हिन्दु परिवारों की घर वापसी हुई

झाबुआ । शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद धर्म प्रसार विभाग झाबुआ की हाथीपावा डूंगर चार मंदिर पर विशाल संस्कृति दीक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमे 206 हिन्दू परिवार की घर वापसी करवाई गई तथा यज्ञ में आहूतिया देकर  गौ, गंगा गायत्री की रक्षा का संकल्प दिलवाया गया । यज्ञादि का अनुष्ठान गायत्री शक्तिपीठ के पण्डित घनश्याम बेैरागी द्वारा विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ  सम्पन्न करवाया गया । आयोजन मे दूर दूर से संतोने अपनी उपस्थिति  से कार्यक्रम को सार्थक बनाने में अपनी भूमिका पिभाई । आयोजन में संत श्री खुमसिंह जी महाराज धर्म प्रसार प्रमुख जिला झाबुआ, संत श्री नागरिया महाराज दोहद सहित करीब 50 से अधिक संतो  का सानिध्य प्राप्त हुआ तथा उनके अमृत वचनों से लाभान्वित किया। सम्मेलन में मालवा प्रांत के प्रांतीय मंत्रह नन्दकिशोर उपाध्याय ने अपने उदबोधन में कहा कि बिना वनवासी बंधुओं के रामायण अधुरी है । आने वाली पीढी को केवट, निषादराज, टंटियामामा भील, भीमा नायक आदि से प्रेरणा लेकर भारत माता के परम वैभव के सिंहासन पर बिठाना है । 
  सम्मेलन में  विभाग संगठन मंत्री दीपक मकवाना ने कहा कि हिन्दू हिन्दू एक है, विदेशी विधर्मी हमारे देश में घुसपैठ कर भोले भाले वनवासी बंधुओं को लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे है । इन विदेशी विधर्मियों से सचेत रहने के लिये  हिन्दू समाज हमेशा जागृत रहना होगा । सम्मेलन में विभाग मंत्री प्रदीप सोनी, सहमंत्री महेश काग, जिला कोषाध्यक्ष सुनिल भट्ट, आदि उपस्थित रहे । सम्मेलन का संचालन राजु निनामा जिला मंत्री धर्मप्रसार ने किया आभार जोगाभाई जिला उपाध्यक्ष ने व्यक्त किया ।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News