जिले में भू-अभिलेख के कार्यो में बेहतर प्रदर्शन के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख श्वेता जमरा को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया

झाबुआ।  प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह में जिले में भू-अभिलेख संबंधी कार्यो में अच्छा कार्य करने पर अधीक्षक भू-अभिलेख श्वेता जमरा को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने सम्मानित किया। जिले में भू- अभिलेख संबंधी दस्तावेज को आॅनलाईन करने एवं गिरदावरी एप व्यवस्था से किसानो को जमीन संबंधी सेवाएॅ बेहतर तरीके से उपलब्ध करवाये जाने संबंधी कार्य के मूल्यांकन के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदेश स्तर पर अधीक्षक श्वेता जमरा को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

अधीक्षक भू-अभिलेख श्वेता जमरा को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया-Chief-Minister-honored-superintendent-Shweta-Jamra

व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें