प्रभु एवं गुरु प्रतिमा की निकली ऐतिहासिक शोभा यात्रा नुतन प्रतिमाओं का महावीर बाग मंदिर में हुआ प्रवेश

झाबुआ। दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. की पाट परम्परा के अष्ठम पटधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पावनतम निश्रा एवं मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा., साध्वी श्री रत्नरेखाश्री जी म.सा., साध्वी श्री अनुभवदृष्टाश्री जी म.सा., साध्वी श्री कल्पदर्शिताश्री जी म.सा. आदि ठाणा की सानिध्यता में झाबुआ शहर में स्थानीय बावन जिनालय जिन मंदिर से भगवान श्री महावीर स्वामी, पाश्र्वनाथ भगवान, गणधर गौतमस्वामीजी, माता पद्मावती देवी एवं दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की प्रतिष्ठित होने वाली प्रतिमाओं की एतिहासिक शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई महावीर बाग पर पहुंची वहां समस्त प्रतिमाओं का मंगलप्रवेश आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में विधिकारक हेमन्त वेदमुथा मक्सी द्वारा विधि विधान पूर्वक करवाया गया । 
           इससे पूर्व प्रातःकाल की वेला में स्थानीय महावीर बाग जैन मंदिर में श्रीमती श्यामुबाई रतनलालजी रुणवाल पुत्र- नवीन, संतोष, मुकेश रुणवाल परिवार द्वारा 18 अभिषेक महापूजन का आयोजन रखा गया था । इस महापूजन में समस्त प्रतिमाओं व स्वर्ण कलश, स्वर्ण दण्ड आदि पर विभिन्न प्रकार की औषधियों युक्त जल से अभिषेक किया गया । महावीर बाग में आयोजित त्रिदिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव के द्वितीय दिवस के अवसर पर सुबह के स्वामीवात्सल्य का आयोजन कांतिलालजी सरदारमलजी बाबेल पुत्र- जितेन्द्रकुमार, भरतकुमार बाबेल परिवार द्वारा आयोजित किया गया । शाम के स्वामीवात्सल्य का आयोजन कालीदेवी निवासी श्रीमती प्यारीबाई बापुलालजी लोढ़ा परिवार की और से पुत्र- ओछबलाल, उत्तमकुमार लोढ़ा परिवार द्वारा आयोजित किया गया । आचार्यश्री ने जानकारी देते हुये बताया कि सम्पूर्ण विधिविधान के पश्चात् कार्तिक सुदी 13, 02 नवम्बर गुरुवार को सुबह की वेला के शुभ मुहूर्त में लाभार्थी परिवार के हाथों ध्वजा फहरायी जावेगी एवं प्रभु व गुरु प्रतिमा गादीनशीन हो जायेगी । इस प्रतिमा महोत्सव को लेकर झाबुआ जैन समाज में अपार उत्साह चल रहा है । प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान रात्रि कालीन भक्ति भावना का आयोजन भी रखा गया था ।
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News