प्रधानमंत्री आवास ने किया कूका के घर का सपना साकार

योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री कश्यप ने करवाया गृह प्रवेश 

 झाबुआ। झाबुआ जिले की रामा जनपद के ग्राम छापरी में आज 01 नवम्बर को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्री कूका राठौर के गृह प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न हुआ। गृह प्रवेश कार्यक्रम में योजना आयोग उपाध्यक्ष श्री चैतन्य कश्यप, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, सहित जनप्रतिनिधि एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। कूका राठौर ने चर्चा के दौरान बताया कि पहले उनके पास कच्चा झोपडा था जिसमें वर्षा के दिनों में पानी टपकता था। जहरीले जानवर सांप-बिच्छू भी झोपडे में घुस जाते थे। अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसका पक्का घर बन गया है। साथ ही शासन के सहयोग से शौचालय एवं बाथरूम भी बनवा लिया है। अब उसका परिवार बारिश एवं जहरीले जानवरों के काटने के भय से सुरक्षित महसुश करता है। 
         पक्का आवास बन जाने से अब बारिश में पानी भी नहीं टपकेगा और शौचालय बन जाने से परिवार को शौच के लिए भी बाहर नहीं जाना पडेगा। कूका के चेहरे पर पक्के आवास निर्माण की खुशी साफ झलक रही थी। गृह प्रवेश कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष श्री कश्यप ने कहा कि पहले कच्चे आवासों में रहने वाले परिवार की कोई चिंता नहीं की जाती थी अब शासन द्वारा गरीब आवासहीन एवं कच्चे मकान वाले सभी परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास स्वीकृत किये गये है। आवास के लिए हितग्राही को राशि सीधे उसके बैंक खाते में दी जा रही है। जिन भी ग्रामीणो को आवास स्वीकृत हुए है, वे सभी अपने आवास जल्द से जल्द पूर्ण कर ले, ताकि सभी गरीब परिवारो के आवास का सपना सच हो सके। आर्थिक स्थिति कमजोर होने से गरीब परिवार पक्के आवास का सपना भी नहीं देख सकते थें। ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान बनकर आई है। गरीबो के आवास का सपना जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उपाध्यक्ष राज्य योजना आयोग श्री कश्यप एवं अतिथियो ने कूका के घर के सामने फलदार पौधे भी रोपे।
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News