तुलसी विवाह का हुआ आयोजन स्वर्णकार समाज ने धुमधाम से मनाया उत्सव

नीमा समाज ने भी आयोजित किया तुलसी विवाह 
 झाबुआ । श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा मंगलवार को रात्री में राधाकृष्ण मार्ग स्थित समाज के श्री सत्यनारायण मंदिर मे तुलसी विवाह का अभिनव एवं आध्यात्मिक आयोजन किया । धुमधाम से पुष्पकरण सोनी के निवास से गाजो बाजों के साथ भगवान श्री बालगोपाल की बारात नगर के मुख्य बाजारों से होती हुई मंदिर पर पहूंची जहां वहां उनका भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर पण्डित गणेश उपाध्याय एवं पण्डित प्रदीप भ्ट्ट ने मंत्रोच्चार एवं मंगलाचरण के साथ तुलसी का विवाह संपन्न करवाया । मुख्य यजमान विश्वनाथ एवं श्रीमती नीता सोनी थे । इस अवसर पर स्वर्णकार समाज की श्रीमती कुंता सोनी, लक्ष्मी सोनी, विमला सोनी, चंचला सोनी, पमिता सोनी, राजकुमारी सोनी, कृष्णा सोनी, शिवकुमारी सोनी आदि सहित बडी संख्या में समाजजन एवं श्रद्धाजुजन उपस्थित थे । तुलसी विवाह के पश्चात महिला मंडल द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया । इसी तरह दशा नीमा समाज के चारभूजा नाथ मंदिर में भी पण्डित विश्वनाथ एवं पण्डित हिमांशु शुक्ला द्वारा विधि विधान से तुलसी विवाह को मंत्रोच्चार के साथ संपन्न करवाया गया । इस विवाह के मुख्य यजमान राजेन्द्र बद्रीलाल शाह एवं श्रीमती संगीता शाह थे । 
         स्थानीय राधकृष्ण सरकार मंदिर में भी तुलसी विवाह महंत मनीष बैरागी द्वारा वही स्था धुमधाम से सम्पन्न करवाया गया वही स्थानीय गोवर्धननाथ जी की हवेली मे भी मंगलाचरण के साथ तुलसी विवाह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर दीप सज्जा भी की गई । 

 बाडी हनुमान मंदिर में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ हुआ अन्नकूट महोत्सव का आयोजन 

 झाबुआ । श्री मेवाडा माली समाज द्वारा बुधवार को दोपहर 12 बजे से श्री बाडी हनुमानजी को बाजो गाजों के साथ अन्नकूट का नैवेद्या अर्पित किया । बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाआरती में भाग लिया तथा सभी समाजजनों एवं अन्य श्रद्धालुओं ने भगवान के समक्ष मत्था टेका । इस पुनित अवसर पर जम कर आतिशबाजी की गई तथा बालिकाओं के लिये रांगालीे प्रतियोगिता एवं फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे बडी संख्या में बालिकाओं ने फुलों एवं रंगो से आकर्षक रांगोलियों को उकेरा । इस आयोजन को सफल बनाने में शांतिलाल चैहान, हेमेन्द्र चैहान, सोहनलाल गेहलोत, महेन्द्र गेहलोत, निर्मला सेनी, सपना गेहलोत, सुनिता गेहलोत, विजय चैहान माली, नित्यप्रकाश चैहान, रमाकांत गेहलोत,चन्दुलाल माली, राजू माली आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News