रोटरी क्लब द्वारा हुड़ा स्कूल में प्रदत्त किया वाॅटर प्यूरीफाय सिस्टम

अब छात्र-छात्राओं को मिलेगा साफ एवं स्वच्छ पानी

झाबुआ। रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा शासकीय हाईस्कूल हुड़ा में साफ एवं स्वच्छ पीने योग्य पानी के लिए वाॅटर प्यूरीफाय सिस्टम का लोकार्पण किया गया। जिससे स्कूल के छात्र-छात्राओ सहित स्टाॅफ को आने वाले समय में पीने के लिए साफ पानी मिल सकेगा।
    हुड़ा स्कूल में आने वाली पानी की दिक्कतों को देखते एवं साफ पानी के लिए रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा की गई इस पहल को विद्यालय के पूरे स्टाॅफ ने सराहा। क्लब द्वारा दिए इस वाॅटर सिस्टम के नियमित रख-रखाव की भी पूरी जिम्मेदारी ली गई। इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना ने उपस्थित सभी रोटरी क्लब के सदस्यों एवं साथ ही स्कूल के प्राचार्य एवं षिक्षकों को भी धन्यवाद दिया कि उन्होने यह अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ रोटेरियन यशवंत भंडारी, क्लब सचिव शैलेन्द्र चौरे, रो. जगदीश  सिसोदिया, रो. अमित जादौन, रो. राकेश पोद्दार, उर्स कमेटी के सचिव जैनुद्दीन शैख, हुडा स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अरूणा वरदिया एवं स्टाॅफ उपस्थित था।

रोटरी क्लब द्वारा हुड़ा स्कूल में प्रदत्त किया वाॅटर प्यूरीफाय सिस्टम-Water-Purify-System-provided-by-the-Rotary-Club-in-the-huda-school
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News