गाजे बाजे के साथ नसियाजी में विराजे भगवान चन्द्रप्रभु एवं पाष्र्वनाथ

झाबुआ। स्थानीय दिगंबर जैन समाज द्वारा आयोजित चतुर्दिवसीय धार्मिक आयोजन में भक्ति एवं आध्यात्म की निर्झरिणी सुहासित हो रही है। गुरूवार को चौथे दिन दिगंबर समाज द्वारा स्थानीय पैलेस गार्डन में प्रातःकाल भव्य मंगलाष्टक एवं शांतिधारा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर श्री जिनेन्द्र भगवान के अभिषेक के आयोजन के अवसर पर सैकडो की संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। शांतिधारा के लाभार्थी अखिलेषजी लक्ष्मीचंद जैन रहे। इसके बाद नित्य नियम पूजन का अभिनव आयोजन किया गया। तत्पष्चात हवन द्वारा कार्यक्रम की पूर्णाहुति सम्पन्न हुई। 
         भूमिका आशीष डोषी ने बताया कि भव्य शौभा यात्रा का आयोजन राजवाडा से होकर लक्ष्मी बाई मार्ग, थांदला गेट, सुभाष मार्ग होता हुआ पुनः नसियाजी में पहुचा। शौभायात्रा में पांरम्परिक वेषभुषा पहनकर समाज की महिलाओं ,पुरूषो एवं बालिकाओं के द्वारा नृत्य करते हुए नगर भ्रमण किया। तत्पष्चात् नसियाजी में पहुचकर भगवान को विराजमान से लेकर शिखर एवं कलश स्थापना एवं जिनवाणी एवं छत्र व चंवर स्थापना प्रदिप भैया अषोक नगर के द्वारा विधिविधान द्वारा किया गया। भगवान चन्द्रप्रभु की प्रतिमा को विराजित करने के लाभार्थी अनिल पन्नालाल मेहता एवं भगवान पाष्र्वनाथ की प्रतिमा को विराजित करने के लाभार्थी लक्ष्मीचन्द्र जैन एवं भानूलाल शाह। छत्र एवं चंवर आरोहण के लाभार्थी जयंत सज्जनलाल शाह, रीना पारस गांधी, प्रदीप गुवाडिया, नम्रता श्रीकांत शाह, षिल्पा जेकेष दाणी रहे।
         भविष्य में धातु की मुनिसुव्रतनाथ भगवान की प्रतिमा को विराजमान करने के लाभार्थी रमेषचंद्र डोषी एवं डाॅ सुरेषचंद्र जैन रहेगे। श्रीखर पर कलष एवं ध्वजा दण्ड के लाभार्थी जयंन्तिलाल शाह एवं अखिलेष लक्ष्मीचंद्र जैन रहे। घण्टा एवं वंदनवार (तौरणद्वार) के लाभार्थी संजय वागमल शाह, पियूष भण्डारी एवं पुनित डोषी है। मंदिर का भव्य द्वार खोलने के लाभार्थी जयंतीलालजी इंदरमलजी शाह परिवार द्वारा रहे। दोपहर में समाजजनो एवं आंगतुको के लिये पैलेस गार्डन में स्वामी वात्सल्य का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया उपस्थित रहे। जिनका सामाज की ओर से बहुमान किया। समापन अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह वितरीत किये गये वही प्रतिष्ठा समिति के अध्यक्ष रमेष डोषी ने आभार व्यक्त किया। 

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News