त्रि दिवसीय महावीर स्मारक बाग प्रतिमा प्रतिष्ठा समारोह में बह रही भक्ति की गंगा

आचार्य देवेष, मुनि एवं साध्वी मंडल की निश्रा में हुआ धार्मिक अनुष्ठान 

झाबुआ । आचार्य देवेश श्रीमद् ऋषभचन्द्रसूरिश्वरजी मसा के नगर में चल रहे भव्य चातुर्मास में नगर की धर्म धरा पर इन दिनों तप एवं भक्ति की निर्झरिणी प्रवाहित हो रही है । मंगलवार को श्री महावीर बाग में आचार्य देवेश एवं मुनि मंडल एवं साध्ची मंडल की निश्रा में प्रथम दिवस पर बावन जिनालय से प्रातः विशाल वरघोडा निकाला गया तथा महावीर स्मारक बाग में चल समारोह नगर के मुख्य मार्गेा से होता हुआ पहूंचा जहापं वह धर्मसभा के रूप् मे परिविर्तत हो गया । जहां आचार्य प्रवर श्री ऋषभचन्द्रसूरिश्वरजी मसा एवं मुनि प्रवर श्री रजतचन्द्रविजय जी मसा, मुनि जिनचन्द्र विजय जी, द्वारा प्रवचन देते हुए मानव को भगवान महावीर के बताये सत्य धर्म शांति प्रेम अंिहसा एवं अचोर्य के मार्ग पर चलने का आव्हान किया । 
         इस अवसर पर कुछ चढावे भी बोले गये जिनका श्रावकजनों ने बढ चढ कर लाभ उठाया । श्री संघ के रिंकू रूनवाल ने बताया कि तीनो समय का स्वामी वात्सल्य शहनाई गार्डन में आयोजित हुआ । दोपहर मे महावीर स्मारक बाग पर नवग्रह अष्टमंगल, दस दिग्पाल, पाटला पूजन एवं महिला मंडल द्वारा पंच कल्याणक पूजा पढाई गई । रात्री काल में महिला मंडल द्वारा चैबिसी का आयोजन किया गया । बुधवार को दूसरे दिन मंदिर एवं प्रतिमाओं का अष्टादश अभिषेक किया गया जिसमे मुनि प्रवर ने सुंदर भक्ति करवाई । दोपहर तीन बजे स्थानीय बाबवन जिनालय से वरघोडा जो महावीर स्मारक तक निकाला गया तथा आयोजित हो रहे त्रिदिवसीय महोत्सव में मंदिर परिसर पर दीपामाला, पुष्प तोरण एवं अन्य प्रकार की भव्य साजसज्जा की गई । 
          बुधवार को बावन जिनलाय मंदिर पर प्रातःकाल भक्तामर पाठ के बाद स्नात्र पूजन, अष्ट प्रकारी पूजन एवं विविध भक्थ्ति के साथ आदिनाथ भगवान एवं महावीर स्वामी, गुरू राजेन्द्रसूरीश्वर जी की आरती मंगल दीप के बाद श्री महावीर बाग प्रतिष्ठा महोत्सव के लिये ऋषभदेव बावन जिनालय से जीवदया प्रेमी आचार्य देवेश ऋषभचन्द्रसूरिश्वरजी मसा, मुनि मंडल, श्री साध्वीजी मंडल एवं श्रावक श्राविकाओं के साथ महावीर स्मारक बाग में पदार्पण ह ुआ । तत्पश्चात वहां बिराजित होने वाली प्रतिमाओं का अठारह अभिषेक कर महा महोत्सव पूर्वक कार्यक्रम का आयाजन पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ संपन्न हुआ । महा मंगल आरती, कलश स्थापना, दीप प्रज्वलन एवं सभी विधि विधान के बाद हवन आदि के बाद स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया । 
         मंगल मुहुर्त 12-39 बजे पर श्री पाश्र्वनाथ पंच कल्याणक पूजन के बाद बावन जिनालय से महाभव्य भगवान की प्रतिमा के साथ सभी चतुर्विध संघ के साथ चल समारोह आयोजित हुआ । पाटला पूजन, दस दिग्पाल पूजन, अठारह अभिषेक एवं पूजन विधि विधान के साथ संपन्न हुए । सायंकाल स्वामी वात्सल्य आयोजित हुआ । आज 2 नवम्बर को भव्य प्रतिष्ठा विधि सम्मान प्रातः काल में की जावेगी जिसमे समस्त समाजजनों को इस दुर्लभ अवसर पर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया गया है। श्री बावन जिनालय श्री संघ के अध्यक्ष धर्मचन्द्र मेहता, संतोष नकोडा एवं भरत बाबेल नेसमाजजनों से इस आयोजन मे भाग लेने की अपील करते हुए नगर मे पहली बार हो रहे आयोजन में दर्शन, पूजन एवं भक्ति का लाभ लिये जाने का आग्रह किया है । 
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News