शहर के वार्ड नंबर 12 में सीसी रोड़ का हुआ भूमिपूजन

रहवासियों को मिलेगी कच्चे मार्ग से होने वाली परेशानियों से मुक्ति

झाबुआ। शहर के वार्ड नंबर 12, गोपाल काॅलोनी में गोपाल मंदिर से शंकर मंदिर जाने वाला मार्ग पिछले कई वर्षों से कच्चा है, जिससे रहवासियों सहित वाहन चालको को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ता है। उक्त मार्ग पर 2 लाख 50 हजार की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन शनिवार शाम साढ़े 5 बजे सांसद कातिलाल भूरिया एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
 पूजन विधि पं. रूपक त्रिवेदी द्वारा संपन्न करवाई। पश्चात् नारियल बदारकर मुख्य अतिथियों ने गेती चलाकर कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद श्री भूरिया ने कहा कि यह मार्ग पिछले काफी वर्षों से खस्ताहाल है। सीसी रोड़ बनने से रहवासियों और वाहन चालकों को समस्याओं से निजात मिलेगी। नपा अध्यक्ष श्रीमती डोडियार ने बताया कि बारिष के दौरान इस मार्ग पर किचड़ एवं गंदगी जमा होने से रहवासी काफी परेषान हो जाते है । अधिक बारिश गिरने पर कई बार मार्ग अवरूद्ध भी हो जाता है। रहवासियों की मांग पर एवं वार्ड पार्षद कु. आयुषी भाबोर के प्रयासों से नपा द्वारा यहां सीसी रोड़ का निर्माण किया जाएगा। 
ये थे उपस्थित 
इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, विरेन्द्र मोदी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, आदिवासी विकास परिषद् जिलाध्यक्ष विजय भाबोर, नाथुभाई ठेकेदार, पार्षद साबिर फिटवेल, रशीद कुरैशी, उषा विवेक येवले, अविनाश डोडियार, अजय सोनी, सांसद प्रतिनिधि गौरव सक्सेना, रिंकू रूनवाल के साथ वार्ड के रहवासियों एवं गणमान्य नागरिकों में यशवंतसिंह पंवार, जितेन्द्र शाह, शरद कांठेड़, मनीष शाह, श्रीमती मंजु शाह आदि उपस्थित थी।

झाबुआ शहर के वार्ड नंबर 12, गोपाल काॅलोनी में गोपाल मंदिर में सीसी रोड़ का हुआ भूमिपूजन -CC-road-landscaping-in-the-city-ward-no-12.

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News