झाबुआ की गरिमा जायसवाल महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं पर करेगी पीएचडी

झाबुआ। झाबुआ निवासी कु. गरिमा विनोदकुमार जायसवाल द्वारा देव संस्कृति विश्व विद्यालय हरिद्वार से योग एवं समग्र स्वास्थ्य से एमएससी करने एवं विश्वविद्यालय में 2 वर्ष का समयदान करने के साथ ही नेट की परीक्षा मेरिट में उत्तीर्ण कर अब गरिमा ने पतंजलि योग पीठ हरिद्वार द्वारा आयोजित पीएचडी की पात्रता परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली है। स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय गढ़वाल द्वारा आयोजित पीएचडी परीक्षा में 40 छात्रों ने हिस्या लिया। 
झाबुआ की गरिमा जायसवाल महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं पर करेगी पीएचडी -Jhabua-girl-garima-jJaiswal-will-do-the-PhD-on-health-problems-of-women       कु. गरिमा ने पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम हरिद्वार एवं गढ़वाल में भी गौरवान्वित किया।  अब कु. गरिमा केंद्रीय विश्व विद्यालय गढ़वाल से ‘महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं' पर अनुसंधान करेगी। वह इपनी उपलब्धियों का श्रेय समस्त गुरूजनों एवं आचार्यगणों को देती है। छात्रा की इस उपलब्धि पर वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, गायत्री परिवार के डाॅ. शिवनारायण सक्सेना, संतोष वर्मा, शंभुसिंह पुरोहित, वरिष्ठ समाजसेवी यशवंत भंडारी, डाॅ. केके त्रिवेदी, नीरजसिंह राठौर, संकल्प ग्रुप की संयोजक श्रीमती भारती सोनी आदि ने शुभकामाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News