शासकीय छात्रावास का क्षेत्रीय सांसद भूरिया ने किया ओचक निरीक्षण

झाबुआ : सांसद कांतिलाल भूरिया ने आज वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर शासकीय महाविद्दालय छात्रावास का ओचक निरीक्षण किया। भूरिया ने निरीक्षण के दौरान छात्रों से चर्चा करते हुए उनकी समस्यााएं जानी। छात्रों ने भूरिया को अवगत कराया कि हमें ना तो अच्छाक पीने को पानी मिल रहा है। कमरे के दरवाजों, खिड़कियों में कांच भी नहीं लगे हैं। बिस्तार एवं कंबल काफी पुराने हो चुकें है तथा मच्छर से बचने के लिए मच्छरदानी की भी कोई व्यवस्था  नहीं है। हॉस्टल में चारों ओर गंदगी का आलम है। ना तो खेलने हेतु खेल सामग्री है और ना ही पुस्तकों की। श्री भूरिया ने सहायक आयुक्त  से इस बारे में सफाई मांगी तो उन्होने कहा कि छात्रों को समस्त  सुविधा उपलब्धे कराई जा रही है कुछ के आर्डर हो चुके है और बाकी समस्याएं भी दूर कर दी जाएंगी। भूरिया ने छात्रों से चर्चा करते हुए उन्हें अपने छात्र जीवन से जुड़ी बातें भी बताई।
     भूरिया ने कहा कि वे छात्र ही इस देश का भविष्य है आप सभी मन लगाकर अध्ययन करके अच्छे पदों पर पहुंच कर अपने माता.पिता एवं गुरूजनों का नाम रोशन करें। इसी प्रकार भुरिया गर्ल्स छात्रावास भी पहुंचे तथा वहां की समस्याएं भी जानी एवं उनके समाधन हेतु आदेश दिया। श्री भूरिया ने अधिकारियों को तुरंत हेंडपंप खुदवाने बाउंड़ी वाल बनाने लाइब्रेरी बनाने तथा अतिरिक्त कक्ष निर्माण के आदेश दिए। श्री भूरिया ने दोनों छात्रावास का निरीक्षण करने के बाद इंदौर कमीश्न्र बीजी मेहता जी से झाबुआ अलीराजपुर और रतलाम संसदीय क्षेत्र के छात्रावासों में अधिकारियों को भेजकर छात्र.छात्राओं को हो रही परेशानियों के निराकरण की बात भी कही। इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता  हर्ष भट्ट, एनएसयूआई जिलाध्याक्ष विनय भाबोर, उपाध्यंक्ष ऋषि डोडियार, कांग्रेस नेता विनय भाबोर, रिंकु रूनवाल आदि उपस्थित थे।  

शासकीय छात्रावास का क्षेत्रीय सांसद भूरिया ने किया ओचक निरीक्षण-Regional-MP-Bhuria-visited-girls-hostel
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News