सीपीसीटी परीक्षा के प्रशिक्षण के लिए आवेदन 5 जनवरी तक आमंत्रित

झाबुआ। मैप आई टी भोपाल द्वारा आयोजित सीपीसीटी परीक्षा के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की तैयारी कराने हेतु प्रषिक्षण कार्यक्रम जिला झाबुआ में स्थापित ई-दक्ष केंद्र (पुराना सामुदायिक भवन, उकृष्ट विद्यालय के सामने) में संचालित किया जा रहा है। सीपीसीटी की तैयारी के लिये अभ्यर्थियों को 45 घण्टे सशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
सीपीसीटी परीक्षा के प्रशिक्षण के लिए आवेदन 5 जनवरी तक आमंत्रित-cpct-exam-application-from-5-january      जिले के इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पंजीयन हेतु प्रशिक्षण शुल्क 1000/- रुपये प्रति प्रशिक्षणार्थी प्रति प्रशिक्षण का डिमाण्ड ड्राॅफ्ट सचिव, जिला ईगवर्नेंस सोसायटी, झाबुआ के नाम पर बना कर ई-दक्ष केन्द्र और लेखापाल जिला ई गवर्नेंस सोसायटी झाबुआ को जमाकर के पावती प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए श्री आशीष सूर्यवंशी, वरिष्ठ प्रशिक्षक, ई-दक्ष केंद्र झाबुआ, मो.नं. 7737641843 पर संपर्क कर सकतेहैं। नये बैच के लिये आवेदन दिनांक 05/01/2018 तक जमा किये जा रहे है ।



रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News