आदि गुरू शंकराचार्य प्रतिमा स्थापना हेतु धातु संग्रहण ‘‘एकात्म यात्रा‘‘ के पुर्व निकाली गई प्रतिकात्मक यात्रा

झाबुआ। भारत की सांस्कृृतिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक एकता के महान दार्शनिक , संत एवं संस्कृत साहित्यकार, अद्वैत वैदान्त के प्रणेता सनातन धर्म के ओजस्वी शक्ति प्रदाता आदि गुरू शंकराचार्य के अतुलनीय योगदान के सबंध में जन जागरण करने तथा ओंकारेष्वर में शंकराचार्य जी की प्रतिमा स्थापना के लिए धातु संग्रहण करने हेतु ‘‘एकात्म यात्रा‘‘ का आयोजन किया जा रहा है। एकात्म यात्रा 4 स्थानों यथा ओंकारेष्वर, उज्जैन, पंचमठा (रीवा) एंव अमरंकटक से एक साथ दिनांक 19 दिसंबर 2017 को प्रारंभ होकर दिनांक 21 जनवरी 2018 तक प्रदेश के 51 जिलो से सांकेतिक धातु संग्रहण एवं जन जागरण करते हुए ओंकारेश्वर पहुॅचेगी। यहाॅ पर 22 जनवरी 18 को प्रतिमा की स्थापना हेतु भूमि पूजन, शिलान्यास तथा जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 
     यह हमारा सोभाग्य है कि यात्रा दिनांक 02 जनवरी 18 से 5 जनवरी 18 तक जिले में प्रवास पर रहेगी। इस यात्रा में हमें करीब 20 प्रमुख संतो के साथ-साथ स्थानीय संतो, महंतो का आशीर्वाद प्राप्त होगा। यात्रा में प्रत्येक ग्राम केन्द्र एवं नगरीय वार्डो से धातु संग्रहण किया जाएगा। इस दौरान जिले में 03 जनसंवाद एवं 04 संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसी को लेकर दिनांक 31/12/2017 को क्षैत्रीय विधायक शांतीलाल बिलवाल के नेतृत्व में स्थानीय संत कानु महाराज, खुूमसिंह महाराज की उपस्थिति मेंनगर में आने वाली यात्रा के पुर्व निर्धारित यात्रा मार्ग पर प्रतिकात्मक यात्रा निकाली गई। 
    यात्रा का शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार एवं यात्रा के जिला संयोजक पर्वत मकवाना, शांतिलाल पालीवाल ने यात्रा ध्वज विधायक शांतिलाल बिलवाल को सौंपकर किया जिसमें यात्रा में ढोल मान्दल की थाप पर सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों की भागीदारी रहीं। यात्रा में नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा एवं जिला आयोजन समिति के विजय नायर, मेगजी अमलियार जिला पंचायत सदस्य, अजय सोनी पार्षद, किर्ती भावसार, जयेन्द्र बैरागी, के.के.त्रिवेदी, कल्याण डामोर सहित भील सेवा संघ के अध्यक्ष मुकेश अजनार, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अवि भावसार, उदय बिलवाल, संदीप पाल, राकेश परमार, मनीष राठौर, टुई पंवार, अंकुर पाठक, सोमसिंह सोलंकी, महेन्द्र भुरीया सहित समाज कार्य पाठ्यक्रम के छात्रगण एवं ब्लाक समन्वयक, मेन्टर्स की सक्रीय उपस्थिति में प्रतिकात्मक यात्रा गोपाल कालोनी स्थित गोपाल मन्दिर से बसंत काॅलोनी, कालिका माता मंदिर, चारभुजानाथ मंदिर, राजवाडा चौक, राधाकृष्ण मार्ग, फंवारा चौक, थांदला गेट होते हुए आजाद चौक पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा एवं आदि गुरू शंकराचार्यजी के चित्र पर माल्यार्पण कर समाप्त हुई। यात्रा में यात्रा मार्ग पर सम्बन्धित व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी झाबुआ एसडीडम के.सी.परते, नगर पालिका सीएमओ निगवाल एवं तहसीलदार शक्तीसिंह द्वारा किया गया।  




रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News