रोटरी गर्वनर डाॅ. जामिन हुसैन कल आएंगे झाबुआ की अधिकारिक यात्रा पर

 झाबुआ। रोटरी इंटरनेशनल के रोटरी मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष रो. डाॅ. जामिन हुसैन अपनी धर्मपत्नि श्रीमती रषीदा हुसैन के साथ अधिकारिक यात्रा पर 16 फरवरी को झाबुआ आ रहे है। इस दौरान वे क्लब की गतिविधियों का अवलोकन करने के साथ मुख्य रूप से शाम साढ़े 7 बजे स्थानीय शहनाई गार्डन में आयोजित विाशिष्ट सम्मान समारोह में शामिल होंगे। जिसमें शहर की प्रमुख हस्तीयों, युवाओं एवं प्रतिभावन खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा। 

शाम साढ़े 7 बजे शहनाई गार्डन में विाशिष्ट सम्मान समारोह का होगा आयोजन 

       पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रोटरी क्लब झाबुआ अध्यक्ष उमंग सक्सेना एवं सचिव शैलेन्द्र चोरे ने बताया कि 16 फरवरी को प्रातः 10 बजे रोटरी मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष डाॅ. जामिन हुसैन झाबुआ आएंगे। मंडलाध्यक्ष के आगमन पर रोटरी क्लब सदस्यों द्वारा उनका भव्य स्वागत कर सभी सदस्यों का मंडलाध्यक्ष परिचय प्राप्त करेंगे। साढ़े 11 बजे रोटरी गर्वनर द्वारा स्थानीय मदर टेरेसा आश्रम कर वहां की गतिविधियों का अवलोकन किया जाएगा। साथ ही वहां उपस्थित वृद्ध, निराश्रित एवं गंभीर बिमारियों से ग्रसितजनों के हितार्थ रोटरी क्लब द्वारा दी जा रहीं सेवाओं से रूबरू होंगे एवं विभिन्न सामग्री वितरण किया जाएगा। पिछले दिनों रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा शहर की 4 संस्थाओं में वाटर प्यूरीफाॅय (आरओ) प्रदान किए गए थे, इन सभी संस्थाओं पर भी मंडलाध्यक्ष द्वारा लगाए गए संयंत्रों का निरीक्षण किया जाएगा। जिला चिकित्सालय मार्ग पर स्थित रामकृष्ण आश्रम में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को उनके मुख्य आतिथ्य में पंखा और आरओ प्रदान किया जाएगा। 
टीबी मरीजों को पोषण आहार वितरण करेंगे 
इस बीच वे साढ़े 12 बजे जिला टीबी फोरम द्वारा जिला चिकित्सालय के पीछे आयोजित पोषण आहार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर टीबी रोगियों को अपने हाथों से पोषण आहार वितरण करेंगे एवं टीबी फोरम के पदाधिकारी-सदस्यों को टीबी के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।
        इस अवसर पर कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में रोटरी मंडल के पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष रहे यशवंत भंडारी तथा जिला क्षय एवं नियंत्रण अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र बामनिया उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता जिला टीबी फोरम अध्यक्ष डाॅ. एलएस राठौर द्वारा की जाएगी। 
 विशेष सम्मान समारोह का होगा आयोजन 
रात्रि साढ़े 7 बजे से शहनाई गार्डन में विषेष कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें शहर की विाषिष्ट हस्तीयों, युवाओं के साथ खिलाड़ियों का भावभीना सम्मान किया जाएगा। इस दौरान आयोजन स्थल पर रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा किए गए कार्यों की एक चित्र प्रदर्षनी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस कार्यक्रम में जिला प्रषासन के अधिकारियों के साथ गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधुओं, श्रेष्ठ विद्यार्थियों आदि को भी आमंत्रित किया गया है। सभी कार्यक्रमों में रोटरी क्लब, रोटरेक्ट क्लब, इन्हरव्हील क्लब मेन एवं युवा शक्ति तथा रोटरी ग्रामीण सेवा प्रकल्प के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सहभागिता रहेगी। 
 सफल बनाने की अपील 
सभी कार्यक्रमों को समस्त रोटेरियन से सफल बनाने की अपील रोटरी क्लब के वरिष्ठ प्रदीप रूनवाल, प्रतापसिंह सिक्का, शारदा सिक्का, नुरूद्दीनभाई बोहरा, दिनेष सक्सेना, जयेन्द्र बैरागी, नीरजसिंह राठौर, रोटरी क्लब के आगामी अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), सचिव हिमांषु त्रिवेदी, अर्पित संघवी, निखिल भंडारी, कार्तिक नीमा, दिनेष श्रीवास, मनोज पाठक, रोटरेक्ट क्लब से रिंकू रूनवाल, दौलत गोलानी, राकेश पोतदार, जावेद शेख, भावेश सोलंकी, राजेश चौहान, इन्हरव्हील क्लब युवा शक्ति की अध्यक्ष डाॅ. शेलू बाबेल, सचिव डाॅ. निशा भंडारी, कोषाध्यक्ष शीतल जादौन आदि ने सफल बनाने की अपील की। 
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News