पंचकुई कुपाओं की माता मरियम का वार्षिक तीर्थ महोत्सव आयोजित

मेघनगर।  सुन है मां, बच्चों की पुकार लिखे पचकुई ग्रोटो के मुख्य द्वार पर लिखित है जो सन 1954 से प्रारंभ हुआ जिसको अभी तक 64 वर्ष हुए हैं प्रारंभ होकर आज पूरे उत्तर मध्य भारत के लिए कुपाओं की माता मरियम का यह तीर्थ स्थल भक्ति व आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। यहां प्रतिवर्ष दिनांक को प्रतिवर्ष अनुसार दिनांक 2 फरवरी से 10 फरवरी तक प्रत्येक दिन अलग-अलग स्थानों से आए हुए फादर गणों ने मां की महत्ता को अलग-अलग विषयों पर आधारित अपने अनुभवों के साथ प्रतिदिन उपस्थित हजारों मरियम भक्तों को रोसरी नौवैना एवं पवित्र मिसा बलिदान चढ़ाई जिसमें प्रमुख रुप से उपस्थित फादर मे पीटर खराडी, विकार जनरल, झाबुआ धर्मप्रांत फादर टी सेल्विन, उदयपुर धर्म प्रांत नव अभिषिक्त पुरोहित गण में फादर इलियास निनामा, फादर वीरेंद्र भाभोर, फादर रोहित मचार, फादर एडमिन पाल, फादर जयमन लकड़ा, फादर फ्रांसिस सकरीया, भोपाल महा धर्म प्रांत फादर तकचंन चेन्नई पल्लील इंदौर धर्मप्रांत का स्वामी जैकब जबलपुर धर्म प्रांत फादर स्टीफन, वी टी न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल प्राचार्य झाबुआ फादर जी फ्रांसिस, अजमेर धर्म प्रांत फादर बसील डिसूजा ए, वी,डी, संत अरर्नाल्ड पल्ली मेघनगर आदि ने अपने अनुभवों से उपस्थित हजारों की तादाद में मरियम भक्तों को मां के प्रति भक्ति व आस्था मैं और अधिक मजबूती प्रदान की।   
        इस तीन दिवसीय आध्यात्मिक साधना कार्यक्रम में फादर आई जॉनसन, खंडवा धर्मप्रांत ने आध्यात्मिक मानसिक शारीरिकं छगाई समारोह आयोजित किया गया ! वार्षिक तीर्थ महोत्सव कार्यक्रम रविवार को पवित्र जुलूस इमली मैदान से दोपहर 1:00 बजे प्रारंभ होकर समारोही ख्रिस्त याग दोपहर 3:00 बजे मुख्य यजक मान्यवर धर्माध्यक्ष बसील भूरिया एस,वी,डी, झाबुआ धर्म प्रांत एवं मुख्य प्रवचन होंगे निशांत आई एम,एस,दिल्ली प्रोविंस कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक समिति की ओर से रुपसिंह भूरिया, अजय गमार, प्रकाश वसुनिया, दाविद कटारा, दीपक गणावा,मनोज गणावा, मथियास भूरिय, ग्रेसी निनाम, बशील ग्ररवाल, गाब्रियल कटारा, सीरियल भूरिया, के साथ मार्गदर्शक एवं निर्देशन फादर जी जोसफ अमुद कनी, फादर मेथीयु मरिया,सुसाई, फादर बाला, ब्रदर हेनरी तिगग, प्रभु दासी सिस्टर गण,डॉन बॉस्को सिस्टर, प्रचारक पल्ली परिषद, एवं समस्त पल्ली वासी की ओर से पंचकुई तीर्थ महोत्सव में आप सादर आमंत्रित है इस कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी  फ्रांसिस कटारा द्वारा दी गई है!

पंचकुई कुपाओं की माता मरियम का वार्षिक तीर्थ महोत्सव


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News