वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में जिले के खिलाड़ियों का दबदबा

झाबुआ।  दिनांक 12.02.2018 को म.प्र. वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन व श्रीराम स्पोर्टस इंदौर के तत्वाधान में श्रीराम स्पोर्टस (जिम) खजराना (इंदौर) में आयोजित संभाग स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में इंदौर , झाबुआ , सीहोर शाजापुर, धार, जिले के खिलाडियों द्वारा हिस्सा लिया गया ।
वर्ष 1990-2000 में सुशील वाजपेयी  द्वारा वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जाता रहा है इसके पश्चात् लंबे अंतराल के बाद राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच  सुशील वाजपेयी के नेतृत्व में जिले में सतत् खिलाडियों को तैयार करने का कार्य किया जा रहा था जिसके फलस्वरूप उक्त प्रतियोगिता में झाबुआ जिले के खिलाडियों द्वारा वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया , जिसमें 50 कि.ग्रा. भारवर्ग में गुलाबसिंग द्वारा प्रथम स्थान (सीनीयर भारवर्ग में ) व 74 कि.गा. भारवर्ग में श्री उमेंश मैडा द्वारा (जूनियर भारवर्ग में)  द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया ।  
         श्री वाजपेयी द्वारा श्रीराम स्पोर्टस ग्रुप के  दिनेश पालीवाल व साथियों का आभार व्यक्त किया जिन्होने झाबुआ जिले को वेट लिफ्टिंग खेल से पुनः जोडने का कार्य किया । वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले खिलाडियों को प्रेमसिंग उस्ताद ,उमंग सक्सेना, नारायणसिंह ठाकुर, ललीत शर्मा,  प्रकाश चौहान , सुभाश कर्णावत ,नरेश डोशी,  राजेन्द्र यादव, प्रदीप, रूनवाल, प्रकाश रांका, मनोहर भंडारी, मनीष व्यास, दिनेश सक्सेना, मुकुल सक्सेना, यशवंत पंवार,  वीरसिंह भूरिया, प्रतीक मेहता, सौरभ सोनी, राजीव शुक्ला, आलोक द्विवेदी, निकी डामोर, महेश राठौर, हेमेन्द्र पंवार, राजेश जैन, धन्नालालजी, आदि द्वारा बधाई दी गई । 
        जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ द्वारा वर्षो से विभीन्न खेलो जैसे बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, कुष्ती, हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन राष्ट्रीय खिलाडी  सुशील वाजपेयी के मार्गदर्शन में दिया जाता रहा है , जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ एवं जिले से विभिन्न खेलो में खिलाडी तैयार होकर प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर झाबुआ जिले का नाम रोशन कर रहे है । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर  है , उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदरसिंह चंदेल एवं राजेश बारिया द्वारा दी गई ।  


  • weight-lifting-championship-win-jhabua-players-वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में झाबुआ जिले के खिलाड़ियों का दबदबा
  • weight-lifting-championship-win-jhabua-players-वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में झाबुआ जिले के खिलाड़ियों का दबदबा
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News