प्रत्येक वार्ड में मूलभूत समस्याओं का निदान किया जाएगा - नपा अध्यक्ष मन्नू डोडियार

झाबुआ। शहर में सोमवार को नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार के नेतृत्व में दो वार्डों में, एक वार्ड में सीसी रोड़ निर्माण एवं दूसरे वार्ड में नवीन बनाए जाने वाले नाले का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया के साथ अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा पार्षदगण विषेष रूप से उपस्थित थे।

वार्ड क्र. 13 में  सीसी रोड एवं वार्ड क्र. 18 में नाली निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन

              शहर के वार्ड क्र. 13 में रहवासियो की वर्षो पुरानी मांग को पूर्ण करते हुए नगर पालिका परिषद् द्वारा यहां  7 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड़, जिसमें माता मरियम प्रार्थना घर से अनास नदी तक किया गया एवं वार्ड क्र. 18 में हंसा होटल से राजेश सेलून तक 6 लाख की लागत के बनने वाले नवीन नाले का भूमिपूजन विधिवत् पूजन एवं गेती चलाकर नपा अध्यक्ष श्रीमती डोडियार के साथ युवा कांग्रेस नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया ने किया। 


नवीन परिषद् नगर के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती डोडियार ने कहा कि नपा परिषद् का उद्देशय है कि बगैर किसी भेदभाव के नगर के प्रत्येक वार्ड में जो मूलभुत समस्याए है, उसका निदान करना। जिसमें नवीन परिषद् कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी एवं आगामी दिनों में गिरते भूूजल स्तर से निपटने के लिए नगर में जल आपूर्ति की कार्य योजना भी बनाई जा रही है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि कांग्रेसः सर्वहारा वर्गों के हितार्थ कार्य करती है। जनता जनार्दन ने 20 वर्षो बाद जो पार्टी पर विश्वास जताकर जनादेश दिया है, हम उस पर खरे उतरेंगे। हम विकास कार्यो में कोई कमी नहीं आने देंगे।                   
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डोसी, हेमचंद डामोर, आशीष भूरिया, मनीष व्यास, नपा उपाध्यक्ष रोशनी, अविनाश डोडियार, सीएमओ एमएस निगवाल, पार्षद साबिर फिटवेल, मालू, दीपू डोडियार, जुवानसिंग गुंडिया, अजय सोनी, बबलू कटारा, उषा विवेक येवले, जीतू पांचाल, नरेंद्र राठोरिया, हेलन विवेक मेडा जाकिर कुरैशी के साथ आदिवासी विकास परिषद् से विजय भाबर सांसद प्रतिनिधि गौरव सक्सेना, एनएसयूआई से विनय भाबर, प्रशांत बामनिया, वसीम सैयद, गोपाल शर्मा इंजीनियर, कमलकांत जोशी, सुभाष माथुर आदि उपस्थित थे। 

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News