ब्रेकिंग न्यूज़
मोदी सरकार ने झाबुआ की कलेक्टर नेहा मीना को दिया प्रधानमंत्री उत्कृष्टता सम्मान, 'हर घर जल' और 'मोटी आई अभियान' से बदली आदिवासी अंचल की तस्वीर | झाबुआ पंचायत घोटाला: ऑडिट रिपोर्ट ने खोली पोल, पंचायत कर्मचारियों ने करोड़ों का किया घोटाला, तीन कर्मचारी निलंबित, FIR दर्ज | शराबबंदी से लेकर जमीन के अधिकार तक: झाबुआ के आदिवासियों ने उठाई मुखर आवाज, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | झाबुआ के साहित्यिक दिग्गज यशवंत भंडारी को 'विद्या वाचस्पति' की मानद उपाधि, काशी हिंदी विद्यापीठ ने किया सम्मानित | एबीवीपी ने पीजी कॉलेज में अराजकता का आरोप लगाया, आंदोलन की दी चेतावनी | झाबुआ: हाथीपावा पहाडी तार फेंसिंग में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू | झाबुआ में ASR म्यूजिक का आगाज, भीली बोली में पहला गीत 'रेलगाड़ी' हुआ रिलीज | अर्जुन डामोर एक्सीडेंट केस: सीसीटीवी फुटेज से पहचाने गए आरोपी की गुजरात से गिरफ्तारी, वाहन भी जब्त | डीजे विवाद पर पुलिस का एक्शन, 32 पर नामजद 150 अन्य पर एफआईआर और 6 पर जिला बदर की कार्यवाही | झाबुआ सैनिक भर्ती : युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर एसबीआई ,आईडीबीआई बैंक में मिलेगी नियुक्ति | श्रृंगेश्वर धाम बनेगा भव्य धार्मिक पर्यटन केंद्र , 6.3 करोड़ की योजना से विशाल घाट और प्राचीन मंदिर तक होगी आसान पहुंच | दो दिवसीय युवा शिविर आयोजित, जनजातीय युवा संस्कृति, समाज सुधार पहलुओं पर प्रशिक्षित | झाबुआ की जयतिका परमार का ऑस्ट्रेलिया में कला प्रदर्शन के लिए चयन | संत श्री खूम सिंह जी महाराज की पुण्यतिथि पर समाज सेवा का संकल्प | झाबुआ में दो दिवसीय मेंटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन | झाबुआ में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 21 लाख रुपये से अधिक की शराब जब्त | श्री तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव पर हुआ भव्य आयोजन | जिला स्तरीय भव्य रोजगार मेला 5 और 6 फरवरी को : युवाओं के लिए सुनहरा अवसर | बिरसा मुंडा क्रिकेट कप 2025: झाबुआ में क्रिकेट का ग्रैंड इवेंट | गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह ने ध्वजारोहण किया | कलेक्टर नेहा मीना राष्ट्रपति द्वारा "बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2024-25" से सम्मानित | सजेलिया में हुई निर्मम हत्या का खुलासा | एमपीपीएससी 2022: अंगलियापाड़ा के विकास गरवाल ने पहले प्रयास में हासिल की बड़ी कामयाबी | ड्रोन से होगी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की सुरक्षा, आधुनिक तकनीक से लैस निगरानी शुरू | इंदौर पब्लिक स्कूल- झाबुआ कैंपस में शिक्षण और अन्य पदों के लिए भर्ती | स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन | श्रीरामशरणम् झाबुआ में राम नाम दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन, 9832 लोगों ने ली दीक्षा | भुवनेश्वर में आयोजित ट्राइबल क्वीन इंडिया कॉन्टेस्ट में गीता भूरिया ने झाबुआ की आदिवासी कला और संस्कृति का सम्मान बढ़ाया, बनी "बेस्ट प्रेजेंटेशन ऑफ ट्राइब कल्चर" विजेता | झाबुआ पुलिस ने खोए हुए 230 मोबाइल बरामद कर लौटाए, अब तक 55 लाख रुपये के 400 मोबाइल हुए है बरामद | झाबुआ में 10 जनवरी से टेनिस बॉल क्रिकेट मीडिया ट्रॉफी का आयोजन, आठ टीमें लेंगी भाग | जैविक खेती के सामाजिक-उद्यमी उपक्रम झाबुआ नेचुरल्स की शुरुआत: किसानों ने खोला स्वयं का उपक्रम | आजाद युवा मित्र मंडल द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पंद्रहवां खेल महोत्सव आयोजित | झाबुआ पुलिस ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया | झाबुआ में 'खुमसिंह महाराज नो मेला' और शौर्य यात्रा, धर्मांतरण और लव जिहाद पर रोक लगाने का आह्वान | झाबुआ जिले में ऐतिहासिक वीर सावरकर फुटबॉल ट्रॉफी और भगवा चौक स्पोर्ट्स लीग का आयोजन | ब्रेकिंग न्यूज़: राष्ट्रीय शोक के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, झाबुआ की प्राचार्य विवादों में | थांदला की इशानी भट्ट ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता प्रथम स्थान, किया नगर का नाम रोशन

व्यापारी प्रीमियर लीग क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन 2 अप्रेल से

झाबुआ। बार-बार चुनाव प्रक्रिया से देश को होने वाले आर्थिक नुकसान एवं विकास कार्यों में होने वाली बाधाओं से मुक्त कराने का अब समय आ गया है, इसके लिए चाहिए कि केंद्र सरकार संविधान में संषोधन करे या राष्ट्रपतिजी अपने अधिकारों का उपयोग कर लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव देश भर में साथ-साथ करवाएं, ऐसी मांग सकल व्यापारी संघ झाबुआ विमल वीपीएल में संदेश के माध्यम से करने जा रहा है।

लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने की मांग लेकर होगा आयोजन

उक्त विचार सकल व्यापारी संघ नीरजसिंह राठौर ने विमल इलायची प्रायोजित व्यापारी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के खिलाड़ी चयन कार्यक्रम में बुधवार रात व्यक्त किए। श्री राठोर ने बताया कि इस बार सभी आमंत्रण-पत्र होर्डिंग्स, पेंपलेट्स एवं अन्य सभी प्रचार के संसाधनों में इस प्रकार का निवेदन माननीय राष्ट्रपतिजी एवं प्रधानमंत्री से किया जाएगा। इस दौरान एक ज्ञापन भी इस स्पर्धा के दौरान तैयार कर हजारों लोगों हस्ताक्षर युक्त कराने के पश्चात् कलेक्टर झाबुआ को राष्ट्रपतिजी एवं प्रधानमंत्री के नाम सौंपा जाएगा। बैठक के दौरान व्यापारी प्रीमियर लीग क्रिकेट स्पर्धा में पंजीकृत व्यापारी खिलाड़ियों की कुल 15 टीमों का चयन किया गया।
अनुशासन के साथ होता है वीपीएल का आयोजन
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदौरिया उपस्थित थी। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए 8 मार्च को निकाले जाने वाली नारी सम्मान यात्रा में सभी से शामिल होने का आव्हान किया। समाजसेवी अशोक शर्मा ने कहा कि व्यापारियों के बीच क्रिकेट स्पर्धा जैसा मैच आयोजित करवाना, सभी को आनंदित कर देने जैसा है। लालाभाई कप्तान ने कहा कि व्यापारियों की एकजुटता से सभी को सीखना चाहिए, यहां के व्यापारियों जैसा अनुषासन कहीं देखने को नहंी मिलता है। रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना ने बताया कि पिछले वर्ष भी वीपीएल का भव्य आयोजन हुआ था, जिसे देखते हुए इस वर्ष के आयोजन पर भी सभी की निगाहे टिकी हुई है। 
15 फ्रेंचाईसी के लिए हुआ 165 खिलाड़ियों का चयन
सकल व्यापारी संघ सचिव कमलेष पटेल ने बताया कि कुल 17 फे्रन्चाईसियों के लिए आवेदन आए थे एवं 169 व्यापारियों ने अपना-अपना पंजीयन करवाया था, किन्तु 2 मालिकों ने अपना नाम वापस लेने से 15 फे्रंचाईसी मालिको को इसका लाभ दिया जा रहा है। 169 पंजीकृत व्यापारियों में चार खिलाड़ी जांच समिति की जांच के बाद अपात्र पाए गए, जिससे 165 व्यापारियों को खेलने को मौका मिल रहा है। खुली चयन प्रक्रिया में 11-11 खिलाड़ियों का बंटवारा 15 टीमों के लिए किया गया। चयन प्रक्रिया बुधवार रात्रि 8 से   12.30 बजे तक चली। 15 फें्रचाईसी आषीष कटलाना, हुजेफा बोहरा, रितेष कोठारी, सुनील कटकानी, अजय पुरोहित, मयंक रूनवाल, विनोद कटकानी, हनीफ लोधी, नीरजसिंह राठौर, रत्नदीप जैन, राजू पाटीदार, एवं फारूख पठान को दी गई। 
स्पर्धा संचालन के लिए विभिन्न समितियों का हुआ गठन
इसी दौरान विमल वीपीएल के सुव्यवस्थित संचालन करने हेतु विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन किया गया। संघ के मीडिया प्रभारी निखिल भंडारी ने बताया कि आय-व्यय का लेखा-जोखा रखने हेतु प्रबंधन समिति बनाई गई। जिसमें मनोज कटकानी, राजेष शाह, हार्दिक अरोड़ा एवं अमित जैन को शामिल किया गया। विज्ञापन समिति में कमलेष पटेल, पंकज जैन, बुरहान बोहरा एवं नितेष कोठारी रखे गए। ड्रेस निर्माण समिति में अजय पुरोहित, मंयक रूनवाल, रितेश कोठारी ‘भल्ला’ एवं हनिल लोधी प्रभारी बनाए गए। अतिथियों का स्वागत सत्कार हेतु स्वागत समिति में पव्रीण रूनवाल, राजेन्द्र यादव, भेरूभाई पान वाले, कैलाषचन्द्र श्रीमाल, निर्मल अग्रवाल, भरत बाबेल, नुरूद्दीनभाई बोहरा एवं विमल कांठी को सम्मिलित किया गया। 


         पीच निर्माण एवं व्यवस्था समिति में वाहिद शेख, प्रभव वाखला के साथ मन्नू क्रिकेट क्लब शामिल रहेगा। डेकोरेषन व्यवस्था समिति में जय भंडारी, कपिल पांचाल, रत्नदीप जैन, गोपाल सोनी, अमजद खान एवं नीतिक सांकी रहेंगे। टेंट एवं विद्युत व्यवस्था समिति में अजय पंवार, रामेष्वर सोनी, योगेष सोनी, अब्दुल रहीम अब्बू दादा एवं चेतन व्यास को शामिल किया गया। प्रतियोगिता के दौरान मंच संचालन एवं मैच कामेंट्री के लिए अमजद खान, मुकेष बैरागी, मनोज पाठक, जुल्फीकार अली सैयद, उमंग सक्सेना, पंकज जैन सहित 8 लोगों को अधिकृत किया गया। 
हुई घोषणाओं की बौछार
प्रतियोगिता को लेकर अनेक घोषणाएं भी की गई। जय भंडारी ने सभी मैचों के लिए पानी की व्यवस्था का जिम्मा लिया वहीं सभी मैचों में लगने वाली टेनिस बाल एवं स्पर्धा का तीसरा पुररूस्कर देने की घोषणा समाजसेवी अशोक शर्मा ने की। सभी मेन आॅफ द मैच एवं विजेता-उपविजेता की ट्राफियां रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना द्वारा दी जाएगी। अंपायरों एवं अन्य लोगों के लिए ड्रेस विषाल कटकानी की ओर से दी जाएगी। सभी खिलाड़ियों के लिए ट्राफियां दर्शन शुक्ला की ओर से देने की घोषणा हुई।
          रोटरी क्लब आजाद की ओर से स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार 31000 रू. एवं द्वितीय पुरस्कार 21000 रू. विकास शाह की ओर से देने की बात कहीं गई। व्यापारी संघ युवा इकाई के सचिव अंकुष कांठी ने बताया कि विमल वीपीएल के पहले ट्राफियों का अनावरण एवं खिलाड़ियों को साथ लेकर शहर में मार्च पास्ट किए जाने संबध्ंाी बताों पर भी चर्चा की गई। इस बार मैदान में बड़ी स्क्रीन लगाकर सीधा प्रसारण, महिलाओं के बैठने के लिए प्लेट फार्म, अतिथियों के बैठने के लिए व्हीआईपी मंच, कुर्सियां एवं खिलाड़ियों के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी। लोगों के बड़ी संख्या में आने को लेकर फूड जोन भी बनाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन पंकज मोगरा ने किया एवं आभार अजय रामावत ने माना। 

व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now

© 2024झाबुआ न्यूज़ सर्वाधिकार सुरक्षित. Made with ♥ by ULATHEME

DMCA.com Protection Status