पुलिस उपनिरीक्षक श्रद्धा पवांर ने प्रदेश में पाया पहला स्थान

सारंगी चौकी प्रभारी श्रद्धा सिंह पंवार , एवं सूबेदार सुश्री कोमल मीणा को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया.
झाबुआ।  जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर में 89 वीं बैच 2016 में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में आन्तरिक एवं बाह्य प्रशिक्षण में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सूबेदार सुश्री कोमल मीणा को 11,001/-रू. के नगद पुरूस्कार एवं आन्तरिक विषयों के योग में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर उप निरीक्षक श्रीमती श्रद्धा पंवार को 7,501/-रू. का नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया।   
          सूबेदार कोमल मीणा द्वारा 12 आरमोरी एवं फायरिंग रेंज प्रबंधन में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं सब इंस्पेक्टर श्रद्धा सिंह पवांर ने सायबर क्राइम के पेपर में टाप किया। जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर में आयोजित समारोह में दोनों अधिकारियो को विशेष पुलिस महानिदेशक शिल्ड से सम्मानित किया गया। झाबुआ एसपी महेशचंद्र जैन एवं एडिशनल एसपी रचना भदौरिया द्वारा दोनों अधिकारियों को इस सराहनीय उपलब्धि पर बधाई दी गई।

पुलिस उपनिरीक्षक श्रद्धा पवांर ने प्रदेश में पाया पहला स्थान-Police-Inspector-Shradha-Panwar-first-rank-in-the-mp-state
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News