व्यापारी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट आज से शुरू

झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ के तत्वावधान में व्यापारी प्रीमियर लीग-2 रात्रिकालीन टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसी क्रम में रविवार को सुबह 8 बजे ट्राफियों का अनावरण किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में समाजसेवी लाखनसिंह सोलंकी, रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना, अजय रामावत, प्रवीण रूनवाल, एजाज नाजी धारवी, राजेन्द्र यादव, सुभाष छाबड़ा, अशोक शर्मा उपस्थित थे। इसके साथ ही इस दौरान 15 टीमों के कप्तानों ने अपनी-अपनी फेंन्चाईसियों की कलर वाली ड्रेसों का भी लोकार्पण किया।

ट्राफियों का किया गया अनावरण

सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष एवं आयोजन के सूत्रधार नीरजसिंह राठौर ने बताया कि विजेता, उपविजेता एवं तृतीय विजेता के साथ मेन आॅफ द मैच, मेन आॅफ द सीरीज एवं अनेक पुरस्कार रोटरी क्लब झाबुआ अध्यक्ष उमंग सक्सेना द्वारा दिए जा रहे है। स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार रोटरी क्लब आजाद की ओर से 31 हजार रू. घोषित किया गया है। द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रू. भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विकास शाह तथा तृतीय पुरस्कार बालाजी मोटर्स (टेफे) के अषोक की ओर से 11 हजार रू. प्रदान किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों को दर्शन शुक्ला की ओर से ट्राफियां प्रदान की जाएगी।
महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था
व्यापारी संघ सचिव कमलेश पटेल ने बताया कि वीपीएल का आनंद लेने के लिए आने वाले लोगों के बैठने के लिए 3 प्लेटफार्म बनाए गए है। जिसमें एक महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा। 8 बाय 20 की बड़ी स्क्रीन लगाई जा रहीं है। जिससे सभी मैचों का सीधा प्रसारण होगा। एसआर केबल के माध्यम से 230 शहरों में भी स्पर्धा का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
उद्घाटन में यह रहेंगे अतिथि
व्यापार संघ के सह-सचिव पंकज जैन मोगरा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ 2 अप्रेल को शाम 6.30 बजे किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, सुश्री निर्मला भूरिया उपस्थित रहेंगी। विशेष अतिथि नव भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया रहेंगे।

vyapari-cricket-league-tournament-started-today-jhabua-झाबुआ व्यापारी प्रीमियर लीग-2 टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता आज से
काॅलेज मैदान पर ट्राफी एवं ड्रेस कोड का अनावरण करते अतिथि एवं टीमों के कप्तान
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News