आॅल इंडिया कराते चेंपियनशीप में जिले के 16 खिलाड़ियों ने प्राप्त किए 20 गोल्ड मेडल

चेंपियनशीप में हिस्सा लेकर झाबुआ जिले के 16 खिलाड़ियों, जिसमें 6 खिलाड़ियों ने गोल्ड, 3 ने सिल्वर एवं 11 खिलाड़ियों ने ब्रांज मेडल प्राप्त कर जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है.

हिमाचल प्रदेश में फतह हासिल कर झाबुआ लौटने पर खिलाड़ियों का किया गया भव्य स्वागत 

झाबुआ। सोलन (हिमाचल प्रदेश) में 25 से 27 मई तक चौथी कराते वाॅरियर्स आॅल इंडिया कराते चेंपियनशीप का आयोजन कराते डू डेवलपमेंट सोसायटी एंड कबीर कराते एकेडमी द्वारा किया गया। उक्त चेंपियनशीप में हिस्सा लेकर झाबुआ जिले के 16 खिलाड़ियों, जिसमें 6 खिलाड़ियों ने गोल्ड, 3 ने सिल्वर एवं 11 खिलाड़ियों ने ब्रांज मेडल प्राप्त कर जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है। उक्त सभी खिलाड़ी 29 मई की रात्रि 9 बजे झाबुआ लौटे। जहां झाबुआ के बस स्टेंड पर सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत कराते एसोसिएशन एवं रोटरी क्लब झाबुआ के तत्वावधान में शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा मिलकर किया गया। 
       जिला कोच एवं कराते एसोसिएषन आॅफ झाबुआ के सचिव सूर्यप्रतापसिंह ने बताया कि उनके एवं कोच बादल पांडेय तथा आयुष चौहान के नेतृत्व में झाबुआ जिले के कराते खिलाड़ियों का दल सोलन (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित आॅल इंडिया स्तर की कराते चेंपियनशीप में हिस्सा लेने के लिए पहुंचा था। जहां चेंपियनशीप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करते हुए शिवा त्रिवेदी ने 2 गोल्ड काता और कुमिते में, निधि त्रिपाठी ने 1 गोल्ड और 1 सिल्वर, अथिरा पिलाइ्र्र ने 1 गोल्ड एवं 1 ब्रांज, लक्ष्मी देवड़ा ने 1 गोल्ड, इति श्रीवास्तव ने 1 सिल्वर, प्रवीर सोलंकी (लड्डू) ने 1 गोल्ड, 1 ब्रांज, तन्मय चौधरी ने 1 सिल्वर, 1 ब्रांज, गौरव मेरावत ने 2 ब्रांज, नितिन सिंगड़ पे 2 ब्रांज, हितांशी गुप्ता ने 1 ब्रांज काता में, मेघा अग्रवाल ने 1 ब्रांज काता में, आदिवित्या मिश्रा ने 1 ब्रांज काता में एवं अजय देवल ने 1 ब्रांज कुमिते में प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए। इसके अलावा प्रतियोगिता में अर्पण मिश्रा, अजय भूरिया एवं अंषिका डामोर का भी सराहनीय प्रदर्शन रहा। 
फतह कर झाबुआ लौटने पर किया जोरदार स्वागत
उक्त खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड, 3 सिल्वर एवं 11 ब्रांज मेडल प्राप्त कर झाबुआ जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है। सभी खिलाड़ी मंगलवार को ट्रेन से मेघनगर एवं मेघनगर से निजी वाहनों से रात्रि 9 बजे झाबुआ पहुंचे। जहां स्थानीय बस स्टेंड पर सभी खिलाड़ियों को ढोल-धमाकों के साथ यात्री प्रतिक्षालय तक लाया गया। यहां सभी खिलाड़ियों ने क्रांतिकारी टंट्या भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पश्चात् खिलाडियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत पीजी काॅलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष यशवंत भंडारी, कराते एसोसिएशन एवं रोटरी क्लब झाबुआ के अध्यक्ष उमंग सक्सेना, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, जैन सोष्यल ग्रुप के उपाध्यक्ष पंकज जैन मोगरा, साज रंग संस्था के कार्यकारिणी अध्यक्ष कमलेश पटेल, रोटरी क्लब के आगामी अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), लालाभाई शाह आम्रपाली, राजेश शाह, खेल प्रशिक्षक मनोज पाठक, अमित जैन, राजनारायण गुप्ता, रोटरेक्ट क्लब से उपाध्यक्ष दौलत गोलानी, अभिभाषक एवं पार्षद अजय सोनी, नरेश डोशी, पार्षद रसीद कुरैशी आदि द्वारा किया गया एवं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
ढोल-धमाकों पर किया नृत्य
पश्चात् उत्साहित खिलाड़ियों के साथ विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा ढोल-धमाकों पर जमकर नृत्य भी किया गया। कोच सूर्यप्रतापसिंह, बादल पांडे एवं आशीष चौहान का विशेष स्वागत पुष्पमाला पहनाकर उन्हें बधाई दी गई। साथ ही इस दौरान आतिशबाजी भी की गई। इसके पश्चात् बच्चें परिवारजनों के साथ गंतव्य स्थल की ओर रवाना हुए। 

आॅल इंडिया कराते चेंपियनशीप में जिले के 16 खिलाड़ियों ने प्राप्त किए 20 गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रांज मेडल-All-India-Karti-championship-16-gold-medal-winners-from-jhabua-districts
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News