ब्रेकिंग न्यूज़
मोदी सरकार ने झाबुआ की कलेक्टर नेहा मीना को दिया प्रधानमंत्री उत्कृष्टता सम्मान, 'हर घर जल' और 'मोटी आई अभियान' से बदली आदिवासी अंचल की तस्वीर | झाबुआ पंचायत घोटाला: ऑडिट रिपोर्ट ने खोली पोल, पंचायत कर्मचारियों ने करोड़ों का किया घोटाला, तीन कर्मचारी निलंबित, FIR दर्ज | शराबबंदी से लेकर जमीन के अधिकार तक: झाबुआ के आदिवासियों ने उठाई मुखर आवाज, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | झाबुआ के साहित्यिक दिग्गज यशवंत भंडारी को 'विद्या वाचस्पति' की मानद उपाधि, काशी हिंदी विद्यापीठ ने किया सम्मानित | एबीवीपी ने पीजी कॉलेज में अराजकता का आरोप लगाया, आंदोलन की दी चेतावनी | झाबुआ: हाथीपावा पहाडी तार फेंसिंग में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू | झाबुआ में ASR म्यूजिक का आगाज, भीली बोली में पहला गीत 'रेलगाड़ी' हुआ रिलीज | अर्जुन डामोर एक्सीडेंट केस: सीसीटीवी फुटेज से पहचाने गए आरोपी की गुजरात से गिरफ्तारी, वाहन भी जब्त | डीजे विवाद पर पुलिस का एक्शन, 32 पर नामजद 150 अन्य पर एफआईआर और 6 पर जिला बदर की कार्यवाही | झाबुआ सैनिक भर्ती : युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर एसबीआई ,आईडीबीआई बैंक में मिलेगी नियुक्ति | श्रृंगेश्वर धाम बनेगा भव्य धार्मिक पर्यटन केंद्र , 6.3 करोड़ की योजना से विशाल घाट और प्राचीन मंदिर तक होगी आसान पहुंच | दो दिवसीय युवा शिविर आयोजित, जनजातीय युवा संस्कृति, समाज सुधार पहलुओं पर प्रशिक्षित | झाबुआ की जयतिका परमार का ऑस्ट्रेलिया में कला प्रदर्शन के लिए चयन | संत श्री खूम सिंह जी महाराज की पुण्यतिथि पर समाज सेवा का संकल्प | झाबुआ में दो दिवसीय मेंटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन | झाबुआ में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 21 लाख रुपये से अधिक की शराब जब्त | श्री तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव पर हुआ भव्य आयोजन | जिला स्तरीय भव्य रोजगार मेला 5 और 6 फरवरी को : युवाओं के लिए सुनहरा अवसर | बिरसा मुंडा क्रिकेट कप 2025: झाबुआ में क्रिकेट का ग्रैंड इवेंट | गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह ने ध्वजारोहण किया | कलेक्टर नेहा मीना राष्ट्रपति द्वारा "बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2024-25" से सम्मानित | सजेलिया में हुई निर्मम हत्या का खुलासा | एमपीपीएससी 2022: अंगलियापाड़ा के विकास गरवाल ने पहले प्रयास में हासिल की बड़ी कामयाबी | ड्रोन से होगी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की सुरक्षा, आधुनिक तकनीक से लैस निगरानी शुरू | इंदौर पब्लिक स्कूल- झाबुआ कैंपस में शिक्षण और अन्य पदों के लिए भर्ती | स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन | श्रीरामशरणम् झाबुआ में राम नाम दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन, 9832 लोगों ने ली दीक्षा | भुवनेश्वर में आयोजित ट्राइबल क्वीन इंडिया कॉन्टेस्ट में गीता भूरिया ने झाबुआ की आदिवासी कला और संस्कृति का सम्मान बढ़ाया, बनी "बेस्ट प्रेजेंटेशन ऑफ ट्राइब कल्चर" विजेता | झाबुआ पुलिस ने खोए हुए 230 मोबाइल बरामद कर लौटाए, अब तक 55 लाख रुपये के 400 मोबाइल हुए है बरामद | झाबुआ में 10 जनवरी से टेनिस बॉल क्रिकेट मीडिया ट्रॉफी का आयोजन, आठ टीमें लेंगी भाग | जैविक खेती के सामाजिक-उद्यमी उपक्रम झाबुआ नेचुरल्स की शुरुआत: किसानों ने खोला स्वयं का उपक्रम | आजाद युवा मित्र मंडल द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पंद्रहवां खेल महोत्सव आयोजित | झाबुआ पुलिस ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया | झाबुआ में 'खुमसिंह महाराज नो मेला' और शौर्य यात्रा, धर्मांतरण और लव जिहाद पर रोक लगाने का आह्वान | झाबुआ जिले में ऐतिहासिक वीर सावरकर फुटबॉल ट्रॉफी और भगवा चौक स्पोर्ट्स लीग का आयोजन | ब्रेकिंग न्यूज़: राष्ट्रीय शोक के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, झाबुआ की प्राचार्य विवादों में | थांदला की इशानी भट्ट ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता प्रथम स्थान, किया नगर का नाम रोशन

सीएम की घोषणा 2022 तक हर आदिवासी को मिलेगा पक्का मकान

2022 तक आदिवासियो को पक्के मकान बनाकर दिये जायेगे। योजना का शुभारंभ होते ही सभी तरह के मजदूर एक वर्ग में होंगे और उन्हें शासन की योजनाओं का हर संभव लाभ दिया जाएगा।

 ग्राम सुतरेटी में मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को किया हित लाभ वितरित

जिले को मिली 2050.70 करोड की सौगात

झाबुआ। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज झाबुआ जिले के ग्राम सुतरेटी में असंगठित मजदूर एवं तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि म.प्र. के गरीबों और मजदूरों के कल्याण के लिए मप्र षासन ने असंगठित गरीब मजदूरों का पंजीयन करवाया है। अब से गरीबों के दिन बदलेंगे। अब फसल काटने वाले, गिट्टी तोड़ने वाले और हम्माली करने वालों तथा 2.50 एकड़ से कम जमीन वालों सभी गरीबों को मजबुर नहीं रहने दिया जाएगा। जिस तरह भगवान किसी के साथ भेदभाव नहीं करता। वैसे ही मप्र सरकार भी किसी के साथ बिना भेदभाव के योजनाओं से लाभांवित कर रही है। श्रमिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चैहान ने मंच से शासन की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ एवं वनाधिकार के पट्टे वितरित किए।

कोई भी गरीब जमीन के टुकड़े के बगैर नहीं रहेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलेे में पंजीकृत 3 लाख 66 हजार गरीबों को जमीन का मालिक बनाया जाएगा। किसी भी गरीब को जमीन के टुकड़े के बगैर नहीं रहने दिया जाएगा। प्रत्येक पट्टे पर मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाकर दिए जाएंगे। सन् 2022 तक आदिवासियो को पक्के मकान बनाकर दिये जायेगे। योजना का शुभारंभ होते ही सभी तरह के मजदूर एक वर्ग में होंगे और उन्हें शासन की योजनाओं का हर संभव लाभ दिया जाएगा। शासन द्वारा जिनके पास साधन और धन है उनसे टेक्स लेकर गरीबों में बांटने का काम कर रही किया जा रहा है। क्योंकि गरीबों को भी अधिकार और हक है। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय प्रदेश में सड़क और बिजली के अभाव में विद्यार्थी, व्यवसायी और किसान सभी परेशान होते रहे है। प्रदेश शासन ने तय किया है कि प्रदेष की जनता को सभी योजनाओं से जोड़कर उनको प्रगति और विकास के पथ पर ले जाया जाएगा। गरीबों को पहले मौलिक आवष्यकताएं जैसे- मकान के लिए जमीन और बिजली प्राथमिकता से दी जाएगी। मप्र सरकार पंडित दीनदयाल के आदर्षों पर गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। शासन द्वारा गरीबों को पहले ही 1 रूपए किलो गेहूंॅ और चावल उपलब्ध करा रही है। अब 1 अप्रैल से पंजीकृत मजदूर घर में कितनी ही बिजली जलाये उसे सिर्फ 200 रुपये प्रतिमाह ही घरेलू बिजली कनेक्षन का बिल भरना होगा। 
माता-बहनों का रखा है खास ख्याल
         मुख्यमंत्री ने श्रमिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गर्भवती माता-बहनों को गर्भ में बच्चा आने से बच्चे के जन्म लेने के बाद तक विशेष सहायता राशि दी जाएगी। ताकि गर्भवती माता बहनो को पोषण आहार की कमी ना हो। वह अपना व अपने बच्चे के पोषण का ठीक से ध्यान रख पाए। गर्भ में  6 से 9 माह का बच्चा होने पर 4 हजार रूपए उनकी माताओं के खातों में दिए जाएंगे। बेटा-बेटी के जन्म के बाद 12 हजार रूपए अलग से प्रदान किए जाएंगे। गरीबों के बेटा-बेटियों के अध्ययन के लिए पहली से पीएचडी तक की फीस सरकार भरेगी। भारत सरकार की आयुष्मान योजना में भी राज्य सरकार द्वारा अंष देकर प्रदेष की जनता को योजना का लाभ दिया जाएगा। गरीब बहनों को व्यवसाय के लिए प्रषिक्षित किया जाएगा।
मजदूर की सामान्य मृत्यु पर भी मिलेगे 2 लाख
            किसी भी मजदूर या श्रमिक की दुर्घटना में स्थाई अपंगता पर 2 लाख रूपए और अस्थाई अपंगता पर 1 लाख रूपए प्रदान किए जाएंगे। 60 वर्ष से कम आयु के गरीब की सामान्य मृत्यू पर भी 2 लाख प्रदान किए जाएंगे। वहीं दुर्घटना में मृत्यू पर 4 लाख रूपए गरीब मजदूर के परिवार को प्रदान किए जाएंगे। षासन ऐसा नहीं चाहती है कि कोई परिवार अपने मुखिया अथवा प्रियजन के बगैर रहे, लेकिन होनी को टाला नहीं जा सकता। दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी। 
तेंदुपत्ता संग्राहक को किया हितलाभ वितरण
         मुख्यमंत्री ने श्रमिक सम्मेलन तेंदुपत्ता संग्राहक एवं महुए  का फूल बीनने वाले मजदूरों को चरण पादुका, साडी एवं पानी की बाॅटल का वितरण भी किया। साथ ही अन्य योजनाओं के हितग्राहियो को भी हितलाभ का वितरण किया।

नुक्कड नाटक की पुस्तिका का किया विमोचन 
झाबुआ जिले के प्रवास के दौरान जिले में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना के मागदर्शन में बनाई गई आदिवासी भाषा की नुक्क्ड नाटक की पुस्तिका ‘‘पोरियों नी हन्देहो‘‘  का विमोचन भी मुख्यमंत्री श्री चैहान ने किया।
बेटियों को बढाने, पर्यावरण बचाने और शौचालय बनाने का दिलाया संकल्प
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित आमजन को बेटे और बेटियों को पढाने, जल संरक्षण करने, गांव को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए घर में शौचालय  बनाने, एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड लगाने एवं पेड बचाने का संकल्प भी दिलाया।
7 मई को ग्राम सभा में जरूर जाये
मुख्यमंत्री ने आमजन से अपील की कि 7 मई को विशेष ग्राम सभा आयोजित की जाएगी, उसमें असंगठित मजदूरों के पंजीयन की सूची पढी जाएगी। इसलिए ग्राम सभा में अवश्य जाये एवं नाम छूट गया हो तो जुडवाये।
जिले को 2050.70 करोड सिंचाई परियोजना के लिये दिये जायेगे 
मुख्यमंत्री ने जिले को सौगात देते हुए मंच से घोषणा की कि नर्मदा-झाबुआ-पेटलावद-थांदला-सरदारपुर सिंचाई परियोजना के लिये 2050.70 करोड की राशि प्रदान की जायेगी। योजना के क्रियान्वयन के लिये टेण्डर कि प्रकिया पूर्ण कर ली गई है। 
       कार्यक्रम में विधायक श्री कलसिंह भाबर ने स्वागत भाषण में श्रमिक संगठन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में अध्यक्ष म.प्र. राज्य लघु वनोपज संघ श्री महेश कोरी, विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक थांदला श्री कलसिंह भाबर  इंदौर कमिष्नर श्री राघवेन्द्र सिंह, डीआईजी के श्री एके शर्मा, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, एवं बडी संख्या में श्रमिक व नागरिक उपस्थित रहे। 

व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now

© 2024झाबुआ न्यूज़ सर्वाधिकार सुरक्षित. Made with ♥ by ULATHEME

DMCA.com Protection Status