जिले मे अंतर्राष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न , विश्व के 29 देशो के छायाकारों ने भेजी प्रविष्टीयां

प्रतियोगिता मे कलर , श्वेत- श्याम, ट्रेवल, नेचर , जर्नलिज्म, वाईल्ड लाईफ जैसे विषय पर 6000 से अधिक छायाचित्र प्राप्त हुए थे। प्राप्त छायाचित्रों का चयन ज्यूरी सदस्यो द्वारा 3 एवं 4 मई को किया गया.
झाबुआ । कैमरा क्लब आॅफ झाबुआ एवं जेसीएम फोटोग्राफिक सोसायटी (नई दिल्ली) के संयुक्त तत्वावधान मे अंतर्राष्ट्रीयफोटो प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन संपन्न हुआ। चयन समिति के सदस्य अंतरराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त छायाकार चित्रांगद कुमार नई दिल्ली, अखिल हार्डिया एवं पदमाकर गाडे इंदोर थे। कैमरा क्लब आॅफ झाबुआ के सचिव हिमांशु भटट ने जानकारी देते हुए बताया की उक्त आयोजन 3 एवं 4 मई को क्लब कार्यालय पर रखा गया। प्रतियोगिता मे विश्व के 29 देशों के 329 छायाकारों ने अपनी प्रविष्टीयां इंटरनेट के माध्यम से भेजी थी। प्रतियोगिता मे कलर , श्वेत- श्याम, ट्रेवल, नेचर , जर्नलिज्म, वाईल्ड लाईफ जैसे विषय पर 6000 से अधिक छायाचित्र प्राप्त हुए थे। प्राप्त छायाचित्रों का चयन ज्यूरी सदस्यो द्वारा 3 एवं 4 मई को किया गया। चयन के बाद कुल 1000 से अधिक छायाचित्र प्रदर्शनी हेतु एवं 176 अवार्ड के लिए चयन किए गए है।   


         आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम 15 मई तक घोषित किए जाएंगे। इसके पश्चात चयनित चित्रों का प्रदर्शन स्लाईड शो के माध्यम से किया जाएगा। जिसकी तिथी जल्द ही घोषित की जाएगी। क्लब के अध्यक्ष श्याम त्रिवदी ने बताया कि जिले के शोकिया एवं व्यावसायिक फोटोग्राफरो को संगठित करने व फोटोग्राफी के कलात्मक विकास को बढावा देने के उददेश्य से पिछले वर्ष सितंबर 2017 मे कैमरा क्लब आॅफ झाबुआ का गठन किया गया था। जिसकी मान्यता फोटोग्राफिक सोसायटी आॅफ अमेरिका (अमेरिका) से ली गई। क्लब का उददेश्य जिले की आदिवासी लोक संस्कृति को फोटोग्राफी के माध्यम से प्रदेश, देश एवं विश्व स्तर पर पहचान दिलाना है।
          आयोजित की गई प्रतियोगिता फोटोग्राफिक सोसायटी आॅफ अमेरिका (अमेरिका), आईसीएस (अमेरिका), आईयुपी (फ्रांस), डब्ल्युपीएआई (नई दिल्ली) से संबंद्व थी। दो दिनों तक चले इस आयोजन के दौरान जिले के कई फोटोग्राफरो ने अपनी सहभागिता देते हुए ज्यूरी सदस्यो से फोटोग्राफी संबंधी चर्चा कर जानकारी प्राप्त की एवं आधुनिक तकनीक की फोटोग्राफी को समझा। ज्यूरी के सदस्य कुमार, हार्डिया एवं गाडे द्वारा फोटोग्राफी की बारिकीयों से सभी को अवगत कराते हुए जिज्ञासा का समाधान किया गया। आयोजन के अंतिम दिन ख्यात लेखक डा रामशंकर चंचल, क्लब अध्यक्ष श्याम त्रिवेदी एवं मुनीन्द्र त्रिवेदी ने प्रतिक चिन्ह भेेंट कर ज्यूरी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जितेन्द्र वर्मा, गितांशु भट्ट,अनिमेश भट्ट, रितेश त्रिवेदी, मनीष त्रिवेदी सहित कई फोटोग्राफर उपस्थित थे।

जिले मे अंतरराष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न , विश्व के 29 देशो के छायाकारों ने भेजी प्रविष्टीयां-Camera-Club-Jhabua-Organized-International-Photographic-Contest-Distributed-by-Films-of-29-Countries-of-the-World
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News